Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Board Exam: 30 सितंबर तक भरा जाएगा सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा का फॉर्म, जानिए जरूरी बातें

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 04:40 PM (IST)

    सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की आगामी परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है। जिले के सीबीएसई स्कूलों में फॉर्म भरने का कार्य तेजी से चल रहा है। ऑफलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 22 सितंबर है जबकि ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए छह विषयों का शुल्क 1920 रुपये तय किया गया है।

    Hero Image
    30 सितंबर तक भरा जाएगा सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा का फॉर्म

    संवाद सहयोगी, बेतिया। सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की आगामी परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की तिथि तय कर दी है। 2025-26 सत्र की कक्षा दसवीं और 2024-26 सत्र की कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं से फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड ने इसको लेकर एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स) भी जारी कर दिया है। जिले के सभी सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में इस समय फॉर्म भरने का कार्य तेजी से चल रहा है। बोर्ड परीक्षा की ओर बढ़ते कदमों के बीच जिले के हजारों छात्र-छात्राओं में उत्साह और चिंता दोनों ही दिखाई दे रही है।

    जहां एक ओर फॉर्म भरने की प्रक्रिया ने परीक्षा की उलटी गिनती शुरू कर दी है, वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन छात्रों को सहज और सकारात्मक वातावरण देने का प्रयास कर रहा है।

    एजी चर्च स्कूल के प्राचार्य सपन जोसेफ ने बताया कि परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू है। बोर्ड ने इसके लिए स्पष्ट अंतिम तिथि निर्धारित की है। ऑफलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 22 सितंबर तय की गई है, जबकि ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर रखी गई है।

    अंतिम तिथि नजदीक आते ही छात्रों और अभिभावकों की सक्रियता बढ़ गई है। जिले में इस बार बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। जिले के एक दर्जन सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों से कुल 5 हजार छात्र दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देंगे।

    इनमें दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं के विद्यार्थी शामिल हैं। स्कूल प्रबंधन परीक्षा फॉर्म भरने में छात्रों की मदद करने के साथ-साथ समय पर शुल्क जमा कराने की अपील कर रहा है। बोर्ड ने परीक्षा शुल्क भी घोषित कर दिया है। दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए छह विषयों का शुल्क 1920 रुपये तय किया गया है।

    वहीं, यदि छात्र पांच विषयों के लिए फॉर्म भरते हैं तो शुल्क 1620 रुपये देना होगा। बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए सामान्य परीक्षा शुल्क 1600 रुपये निर्धारित है। इसके अलावा, जिन विषयों में प्रैक्टिकल शामिल है, उनके लिए प्रति विषय 160 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।