Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Champaran: बेतिया राज की भूमि पर चलेगा बुलडोजर, 150 अतिक्रमणकारियों को नोटिस

    Updated: Thu, 18 Dec 2025 05:16 PM (IST)

    पश्चिम चंपारण के बेतिया में बेतिया राज की भूमि पर बुलडोजर चलेगा। 150 अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा गया है। भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिल ...और पढ़ें

    Hero Image

    बेतिया राज की भूमि पर चलेगा बुलडोजर, 150 अतिक्रमणकारियों को नोटिस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सूत्र, बेतिया। शहर में बेतिया राज की भूमि पर वर्षों से किए गए अतिक्रमण के खिलाफ अब प्रशासन सख्त दिख रहा है। बेतिया राज प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों की सूची बेतिया अंचल को उपलब्ध कराई गई है। इसके आधार पर अंचल प्रशासन ने करीब 150 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर स्वेच्छा से भूमि खाली करने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्धारित समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाने पर बुलडोजर से कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। जानकारी के अनुसार, शहर की मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गई है, जिसके चलते प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम की समस्या से आम नागरिकों, स्कूली बच्चों, मरीजों और कार्यालय जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

    स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का निर्देश

    अंचल सूत्रों के अनुसार भेजे गए नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि अतिक्रमणकारी स्वयं भूमि को अतिक्रमण मुक्त करें, अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। बेतिया राज की बहुमूल्य जमीन पर अवैध रूप से मकान, दुकान और अस्थायी ढांचे कई वर्षों से बने हुए हैं, जिससे सरकारी भूमि का दुरुपयोग हो रहा है।

    फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर कार्रवाई तेज

    बेतिया में बरवत सेना से गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल होते हुए पथरीघाट तक प्रस्तावित फोरलेन सड़क निर्माण के लिए भी अतिक्रमण हटाया जा रहा है।

    इस मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने से यातायात सुगम होगा और शहर के विकास को गति मिलेगी। अतिक्रमण हटाने की मुहिम में बेतिया नगर निगम भी सक्रिय हो गया है। नगर निगम की ओर से भी अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजे गए हैं। जिला प्रशासन का उद्देश्य सड़कों का चौड़ीकरण कर शहर को जाम से राहत दिलाना है।