Bihar Free Bijli: अगस्त से 125 यूनिट तक बिजली फ्री, अगर नया कनेक्शन लेना है तो देने होंगे ये कागजात
बिहार सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत का ऐलान किया है। नरकटियागंज में 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त कर दी गई है। इस योजना से शहर और ग्रामीण क्षेत्र के करीब 49631 उपभोक्ताओं को फायदा होगा जिनका बिजली बिल अब शून्य आएगा। यह कदम कम बिजली खपत करने वालों के लिए बहुत ही लाभकारी होगा।

संवाद सहयोगी, नरकटियागंज। बिहार सरकार (Bihar Free Bijli) की ओर से जुलाई के बिजली बिल में 125 यूनिट तक कोई शुल्क न लेने की घोषणा से नरकटियागंज के हजारों बिजली उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर कुल 49631 उपभोक्ताओं को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा। जिससे एक अगस्त को बनने वाले उनके बिजली बिल शून्य हो जाएंगे।
विद्युत विभाग के अनुसार, इन उपभोक्ताओं के यहां मासिक बिजली की खपत 125 यूनिट या उससे कम है। नरकटियागंज विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल क्षेत्र में कुल 57222 उपभोक्ताओं का घरेलू बिजली कनेक्शन हैं। इनमें से 22634 उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लग चुके हैं, जबकि 24829 कुटीर ज्योति कनेक्शन वाले उपभोक्ता हैं।
इन तमाम उपभोक्ताओं को भी 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा। हालाकि, 125 यूनिट के ऊपर के खपत पर पहले की तरह ही अनुदानित दर पर विपत्र राशि का भुगतान करना पड़ेगा। विभाग का यह आंकड़ा केवल घरेलू कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं का है।
इसमें कृषि, उद्योग, व्यावसायिक और अन्य श्रेणियों के उपभोक्ता शामिल नहीं हैं। सरकार का यह कदम निश्चित रूप से शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के हजारों परिवारों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा। इसमें खासकर कम बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं के लिए यह काफी सराहनीय कदम है।
नए कनेक्शन के लिए अब देने होंगे ये आवश्यक दस्तावेज
राज्य सरकार की इस घोषणा के बाद नए बिजली कनेक्शनों की मांग में वृद्धि की उम्मीद है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि मुफ्त बिजली योजना का लाभ केवल उन्हीं नए उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिनके पास वैध दस्तावेज और परिसर का स्वामित्व प्रमाण पत्र होगा।
नए कनेक्शन के लिए आवश्यक प्रमुख दस्तावेजों में रजिस्टर्ड विक्रय विलेख (रजिस्टर्ड सेल डीड), पंजीकृत विभाजन विलेख (रजिस्टर्ड पार्टिशन डीड), पंजीकृत किरायानामा (रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट), सक्षम प्राधिकार से निर्गत उत्तराधिकार अथवा वारिस प्रमाण पत्र (सक्सेशन सर्टिफिकेट), वसीयत पत्र, वैध लीज विलेख, सरकारी क्वार्टर के लिए जारी आवंटन आदेश की प्रति आदि शामिल है।
राज्य सरकार की 125 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा से नरकटियागंज के 57222 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। इसमें खासकर 49631 उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा और एक अगस्त से इनका बिजली बिल शून्य बनेगा। - चंदन कुमार, विद्युत एसडीओ, नरकटियागंज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।