Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंतजार की घड़ियां खत्म , अब दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 28 Mar 2019 10:21 PM (IST)

    बगहा । नरकटियागंज - गोरखपुर रेलखंड में यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। अब जल्द ही इस रेलखं

    इंतजार की घड़ियां खत्म , अब दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

    बगहा । नरकटियागंज - गोरखपुर रेलखंड में यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। अब जल्द ही इस रेलखंड में 110 किमी की रफ्तार में ट्रेन दौड़ेगी। ट्रेनों की लेट लतीफी से लोगों को अब निजात मिल जाएगी। विद्युतीकरण कार्य की वजह से रद हुई सभी सवारी गाड़ियां भी सीआरएस के निरीक्षण के बाद चलने लगेंगी। बेतिया से वाल्मीकिनगर तक विद्युतीकरण कार्य का शुक्रवार को निरीक्षण व स्पीड ट्रायल होगा। मुख्य परियोजना प्रबंधक अभय कुमार चौधरी के सफल नेतृत्व में करीब 75 दिनों के अथक परिश्रम से इस रेल खंड पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। रेल विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि इस रेलखंड पर 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से सीआरएस (मुख्य रेल सुरक्षा) की विद्युत इंजन दौड़ेगी। बेतिया से वाल्मीकिनगर तक रेल विद्युतीकरण का निरीक्षण सीआरएस मो. लतीफ खान द्वारा किया जाएगा। सीआरएस के आगमन को लेकर तैयारी चल रही है। इस रेलखंड के सभी स्टेशनों पर साफ- सफाई चल रही है। विद्युतीकरण कार्य को अंतिम टच दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

    आज आएंगे सीआरएस, देंगे फाइनल रिपोर्ट मुख्य संरक्षा आयुक्त की जांच के बाद ब्राड गेज पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। सीआरएस का निरीक्षण पूरा हो जाने के बाद अब मुजफ्फरपुर व रक्सौल से देश के किसी भी छोर पर जाने के लिए रेल यात्रियों को विद्युत इंजन वाली ट्रेन की सुविधा मिलने लगेगी। रेल प्रबंधन के इस प्रयास से एक ओर जहां डीजल की भारी बचत होगी, वहीं क्षेत्र को ग्रीन सिटी के रूप में विकसित करने में रेल की भी भागीदारी सुनिश्चित हो जाएगी। विद्युतीकरण कार्य पूरा कराने में उप मुख्य अभियंता विश्वंभर नाथ, वरिष्ट अनुभाग अभियंता सह प्रभारी आमोद कुमार सिंह, रंजीत कुमार आदि की भूमिका प्रमुख रही है।

    --------------------------------------------------------------------------------

    दोपहर में बगहा पहुंचेंगे सीआरएस

    सीआरएस शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे बेतिया से निरीक्षण करते दोपहर दो बजे बगहा पहुंचेंगे। दोपहर के नाश्ता के बाद वाल्मीकिनगर को रवाना होंगे। 3 बजे पहुंच कर 3: 45 तक वहां निरीक्षण करेंगे। इसके बाद स्पीड ट्रायल का काम किया जाएगा।