सुबह से ही राहुल-तेजस्वी को देखने सड़क किनारे खड़े हो गए कार्यकर्ता...तस्वीरों में देखें वोटर अधिकार यात्रा
Voter Adhikar Yatra बेतिया में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान हरिवटिका चौक पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी। राहुल गांधी तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के नेताओं का ढोल-ताशे से स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश कर नेताओं का अभिवादन किया और लोगों ने छतों और बालकनियों से उनका उत्साहवर्धन किया।

संवाद सहयोगी, बेतिया (पश्चिम चंपारण)। Voter Adhikar Yatra: वोटर अधिकार यात्रा बेतिया के हरिवाटिका चौक से निकली। इसको लेकर शहर में सड़क के दोनों किनारे झंडा और बैनर लेकर कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही।
वोटर अधिकार यात्रा में हरिवाटिका चौक पर कार्यकर्ता और समर्थकों की भीड़। सौ. राजद
सुबह आठ बजे से ही कार्यकर्ता राहुल-तेजस्वी को देखने के लिए सड़क के किनारे खड़े हो गए थे। शहर में यात्रा के दौरान राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के साथ वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, वामदल के दीपंकर भट्टाचार्य सहित महागठबंधन के अन्य नेता थे।
वोटर अधिकार यात्रा में शामिल तेजस्वी यादव। जागरण
राहुल गांधी से बात करते बगहा चीनी मिल के एमडी सह राजद नेता दीपक यादव। सौ. स्वयं
टेंट सिटी के बाहर सख्त सुरक्षा व्यवस्था। जागरण
अपने प्रिय नेता का इंतजार करते कार्यकर्ता। जागरण
इंतजार करते कार्यकर्ता। जागरण
वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह दिखा। जागरण
कुड़िया कोठी टेंट सिटी के बाहर खड़े कांग्रेस के कार्यकर्ता। जागरण
टेंट सिटी से बाहर निकलते राहुल गांधी। जागरण
वोट र अधिकार यात्रा में झंडा लेकर खड़े इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता। जागरण
बेतिया के सागर पोखर चौक पर लोगों का अभिवादन स्वीकारते राहुल गांधी । जागरण
राहुल गांधी के स्वागत में खड़े राजद नेता। जागरण
नौतन के सन सरैया में सड़क के किनारे लगा राहुल गांधी का कटआउट। जागरण
कार्यकर्ताओं से हाथ मिलाते पप्पू यादव। जागरण
नौतन के खड्डा में सड़क के किनारे खड़े वीआइपी के कार्यकर्ता। जागरण
विधायक के साथ जाते दीपांकर भट्टाचार्य। सौ. माले
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।