Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल में मॉक ड्रिल का वीडियो वायरल, जांच शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 11 Apr 2020 06:14 AM (IST)

    बेतिया। कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा के मद्देनजर गुरुवार को जेल में हुए मॉक ड्रिल का वीडियो वायरल हो गया।

    जेल में मॉक ड्रिल का वीडियो वायरल, जांच शुरू

    बेतिया। कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा के मद्देनजर गुरुवार को जेल में हुए मॉक ड्रिल का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो कई वाट्सएप ग्रुप में चलने लगा। शुक्रवार को वीडियो वायरल होते ही शहर में हड़कंप मच गया। लोगों में भय व्याप्त हो गया कि कोरोना वायरस बेतिया को भी अपने गिरफ्त में ले लिया। सच्चाई जानने के लिए मीडिया कर्मियों सहित लोगों की फोन की घंटियां घनघनाने लगी। हालांकि जब लोगों को पता चला कि जेल का कोई सिपाही कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ है। वायरल वीडियो मॉक ड्रिल का है, तो लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि जेल प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है। जेल सुपरिटेंडेंट रामाधार सिंह ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है कि वीडियो कैसे वायरल हुआ? जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि आईजी के निर्देश पर गुरुवार को कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारी की जायजा के लिए जेल में मॉक ड्रिल किया गया। इस तरह का मॉक ड्रिल पूरे बिहार के जेल में किया गया है। इसके तहत कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर उपचार के लिए जेल में क्या तैयारियां हुई है, इसका जायजा लिया गया। आपात स्थिति में कैसे निपटेंगे मॉक ड्रिल के माध्यम से जांचा-परखा गया। उन्होंने बताया कि जेल में सब कुछ ठीक है। कैदी से लेकर जेल में काम करने वाले सभी कर्मी पूरी तरह स्वस्थ्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ------------------------

    आईजी के निर्देश पर जेल में मॉक ड्रिल किया गया है। इसके तहत कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियों का जायजा लिया गया। इसका वीडियो कैसे वायरल हुआ है इसकी जांच की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई होगी।

    रामाधार सिंह

    अधीक्षक, मंडलकारा, बेतिया।