Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat में रोज खाली जाती हैं 250 से ज्यादा सीटें, इस स्टेशन से मिलते हैं सिर्फ 5-6 यात्री

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 04:53 PM (IST)

    बगहा में वंदे भारत रेल सेवा महंगी होने के कारण आम लोगों की पहुँच से दूर होती जा रही है। प्रतिदिन केवल कुछ ही यात्री बगहा से यात्रा करते हैं जिससे अधिकांश सीटें खाली रहती हैं। रेलवे को नुकसान होने की आशंका है जिससे ट्रेन बंद हो सकती है या मार्ग परिवर्तित हो सकता है। यात्रियों से इस ट्रेन का उपयोग करने की अपील की गई है।

    Hero Image
    वंदे भारत में रोज खाली जाती हैं 250 से ज्यादा सीटें, इस स्टेशन से मिलते हैं सिर्फ 5-6 यात्री

    संवाद सूत्र, बगहा। प्रधानमंत्री का अनुपम उपहार वंदे भारत रेल बगहा वासियों को महंगी साबित होने लगी है। यह गाड़ी प्रतिदिन गोरखपुर से पाटलिपुत्र के लिए आती-जाती है। इससे जाने में यात्रियों को अन्य गाड़ी या साधन के अपेक्षा समय की भी बचत होती है, लेकिन टिकट महंगी होने के कारण इसकी यात्रा आम यात्रियों की पहुंच से दूर होती जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक, कभी तीन चार तो कभी सात आठ यात्री बगहा से यात्रा करते हैं। प्रतिदिन औसतन पांच यात्रियों की यात्रा का परिणाम है कि गाड़ी की अधिकांश सीट व बर्थ खाली ही जाते हैं।

    स्टेशन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रतिदिन करीब 250 सीट खाली ही रह जाती हैं। ऐसे में रेल यात्रियों का कहना है कि अगर सीट भरने के लिए यात्री नहीं मिलेंगे तो रेल को नुकसान होने लगेगा। नुकसान होने की स्थिति में गाड़ी बंद होने या मार्ग परिवर्तन की आशंका बढ़ जाती है।

    रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग बस या निजी साधनों से यात्रा की बजाय इसी गाड़ी से यात्रा करें, अन्यथा परिचालन में नुकसान होने के कारण गाड़ी का मार्ग परिवर्तन या परिचालन बंद होना संभव है।

    दूसरी ओर, दोहरीकरण पूरा होने के बाद इस मार्ग में गाड़ियों की संख्या में होने वाली वृद्धि पर भी असर पड़ सकता है या लंबी दूरी की गाड़ियों का ठहराव होने में बाधा आ सकती है।

    comedy show banner