MLA धीरेंद्र प्रताप ने किया हरनाटांड़ पीएचसी का औचक निरीक्षण, दवाओं और सुविधाओं का लिया जायजा
हरनाटांड़ पीएचसी में स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन पर विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने दवाओं की उपलब्धता साफ-सफाई और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। जर्जर छत की मरम्मत करने और शेड निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से मरीजों के प्रति संवेदनशील रहने को कहा। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि शेड निर्माण के लिए राशि का इंतजार है।

संवाद सूत्र, हरनाटांड़। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) हरनाटांड़ में बुधवार को आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर सह जागरूकता कार्यशाला के उद्घाटन के अवसर पर वाल्मीकिनगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने अस्पताल का गहन निरीक्षण किया।
उन्होंने मौके पर दवाओं की उपलब्धता, उनके रख-रखाव और मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तार से जानकारी ली।
विधायक ने दवा भंडारण कक्ष, वार्ड और ओपीडी का भी जायजा लिया तथा अस्पताल प्रबंधन से साफ-सफाई और मरीजों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान कुछ व्यवस्थाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। खासतौर पर महिला वार्ड के पास जर्जर छत से बारिश का पानी टपकने और प्लास्टर गिरने की स्थिति पर चिंता जताई।
उन्होंने पीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया कि इस मरम्मत कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए। विधायक ने पीएचसी परिसर में बैठक कक्ष की कमी को दूर करने के लिए शेड निर्माण की बात एक बार फिर दोहराई और बीएचएम को निर्देशित किया कि जैसे ही बजट आवंटित हो, कार्य शुरू कराया जाए।
उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से मरीजों के प्रति संवेदनशील व्यवहार रखने और स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपील की। स्थानीय लोगों ने विधायक के दौरे का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के निरीक्षणों से स्वास्थ्य व्यवस्था में वास्तविक सुधार होता है।
इधर पीएचसी प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि शेड निर्माण के लिए राशि की प्रतीक्षा है। जैसे ही आवंटन होगा। कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।