Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Champaran News : वीटीआर में एक जुलाई से तीन महीने के लिए पर्यटन सत्र बंद

    West Champaran News वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) प्रशासन ने मानसून और वन्यजीवों के प्रजनन काल के कारण एक जुलाई से 30 सितंबर तक पर्यटन बंद करने का निर्णय लिया है। इस दौरान जंगल सफारी साइकिल सफारी और गंडक सफारी जैसी गतिविधियां नहीं होंगी। मानसून का आगमन हो जाने की वजह से जंगल के रास्ते खराब हो गए हैं।

    By Vinod Rao Edited By: Ajit kumar Updated: Tue, 01 Jul 2025 03:05 PM (IST)
    Hero Image
    इस खबर के लिए फाइल फोटो का प्रयोग किया गया है।

    संवाद सहयोगी, बगहा (पश्चिम चंपारण) : West Champaran News : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) प्रशासन ने तीन महीने के लिए पर्यटन सत्र बंद करने की घोषणा की है। एक जुलाई से 30 सितंबर तक पर्यटक जंगल सफारी, साइकिल व गंडक सफारी नहीं कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसून शुरू होने के कारण रास्ते हुए खराब

    वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डाक्टर नेशामणि ने बताया कि मानसून (Monsoon) शुरू होने के कारण जंगल के रास्ते खराब हो गए हैं। साथ ही इस मौसम में बाघ सहित अन्य जानवरों की प्रजनन अवधि शुरू हो जाती है। इसे देखते हुए राष्ट्रीय व्याघ्र सरंक्षण प्राधिकार, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिर्वतन मंत्रालय भारत सरकार एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक सह मुख्य वन्यप्राणी प्रतिपाल पटना के आदेश पर अगले तीन माह के लिए सभी तरह की सुविधाओं पर रोक लगा दी गई है।

    जंगल सफारी बंद रहेगी

    वीटीआर (VTR) के वाल्मीकिनगर, मंगुराहा, गोवर्धना वन क्षेत्र में जंगल सफारी बंद रहेगी। गंडक नदी में जलस्तर की वृद्धि की आशंका को देखते हुए गंडक सफारी के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर बेतिया, पटना से संचालित एक, दो व तीन दिवसीय टूर पैकेज भी बंद रहेगा।

    टूर पैकेज का भी नहीं मिलेगा लाभ

    वीटीआर के वाल्मीकिनगर, मंगुराहा,गोवर्धना वन क्षेत्र में जंगल सफारी बंद रहेगा । गंडक नदी में जलस्तर की वृद्धि की संभावना को देखते हुए गंडक सफारी के साथ -साथ स्थानीय स्तर पर बेतिया, पटना से संचालित एक, दो व तीन दिवसीय टूर पैकेज भी बंद रहेगा।

    सैलानियों की संख्या में इजाफा

    सीएफ ने बताया कि वीटीआर में बढ़ती सुविधा का असर है कि पिछले सत्र की अपेक्षा इस सत्र में सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है । मोटर बोट में बढ़ते संसाधनों के कारण जंगल व बोट सफारी के प्रति पर्यटकों का झुकाव बढ़ा है । उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 538634 पर्यटक आए।

    जिसमें गर्मी की छुट्टी में अप्रैल से लेकर 30 जून तक 57,954 पर्यटक पहुंचे। वित्तीय वर्ष में 29 जून तक जंगल सफारी में सैलानियों की संख्या 12,221 व गंडक सफारी में 1958 रही ।