Bagaha News: VTR के जंगल में जाम छलकाना तीन वनपालों को पड़ा भारी, हुए निलंबित
बगहा के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में नौरंगिया पुलिस ने शराब पार्टी करते हुए चार वनपालों समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया। मदनपुर के वनपाल राकेश रौशन के सरकारी आवास से शराब और बीयर की बोतलें बरामद हुईं। वीटीआर के डीएफओ की जांच में वनपालों द्वारा शराब पीने की पुष्टि होने पर मदनपुर के वनपाल राकेश रोशन मुकेश कुमार मधु और नवीन कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, बगहा। वीटीआर (वाल्मीकि टाइगर रिजर्व) के जंगल में बीते शनिवार की रात मदनपुर वन क्षेत्र कार्यालय परिसर में शराब की पार्टी करते चार वनपाल सहित नौ लोगों को नौरंगिया पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
मदनपुर के वनपाल राकेश रौशन के सरकारी आवास से दो लीटर शराब और 25 बोतल बीयर की खाली बोतल जब्त की गई थी।
प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीएफ के आदेश पर वीटीआर के वन प्रमंडल दो के डीएफओ की जांच में वनपालों की शराब पीने और उनके पास से बीयर बरामद होने की पुष्टि हुई है।
जिस पर मदनपुर के वनपाल राकेश रोशन, चिऊंटहा के वनपाल मुकेश कुमार मधु और नवीन कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।