Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीटीआर की हसीन वादियों में मिठास घोल रही कोयल की कूक

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 14 May 2021 11:58 PM (IST)

    बगहा। एक बार फिर से लॉकडाउन वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) के लिए हसीन सौगात लेकर अ

    Hero Image
    वीटीआर की हसीन वादियों में मिठास घोल रही कोयल की कूक

    बगहा। एक बार फिर से लॉकडाउन वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) के लिए हसीन सौगात लेकर आया है। कोयल की मीठी कूक वीटीआर की हसीन वादियों में मिठास घोल रही। सुबह-शाम जानवर जंगल में विचरण करते दिख रहे। बारिश की फुहारों से धूल और गंदगी की परत हटने के बाद पेड़ों की पत्तियां भी अब चमकने लगी हैं। पक्षियों की मधुर आवाज लोगों को बरबस प्रकृति की ओर खींच रही है। वीटीआर की जैव विविधता को लोग करीब से देख और महसूस कर रहे हैं। इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि कोयल की कूक पहले वाहनों के शोर में गुम हो जाती थी। ध्वनि और वायु प्रदूषण की वजह से यह असहज और असामान्य रहते थे, लॉकडाउन के बाद सामान्य हो चुके हैं। प्रदूषण कम होने से वातावरण अब उनके अनुकूल हो चुका है। घने और लंबे पेड़ पर बैठती है कोयल:-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोयल सामान्य तौर पर घने और लंबे पेड़ पर बैठती है। कीट और फल कोयल का भोजन है। नर कोयल कूक करता है। प्रकृति प्रेमी मनोज कुमार ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण की वजह से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है। इससे पक्षियों का व्यवहार प्रभावित हो रहा है। साथ ही उनकी प्रजनन क्षमता प्रभावित हो रही है। इसके चलते इनकी संख्या घट रही है। घोंसला नहीं बनाती है कोयल :- वीटीआर में कोयल की सुरीली आवाज सुनाई दे रही है। पेड़ों पर रहने वाला यह पक्षी कभी अपना घोंसला नहीं बनाता बल्कि दूसरे पक्षियों के घोंसले में अंडे देता है। अब कोयल की कुहू-कुहू से ह्रदय के तार झंकृत हो रहे हैं। हाल के दिनों में वीटीआर में पक्षियों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है। अब ऐसे मेहमान पंछी भी दिखने लगे हैं, जो आबादी से दूर रहते हैं। लॉकडाउन की वजह से भीड़ और शोर काफी कम हो गया है। कोलाहल वाली जगहों पर भी सन्नाटा है। यह परिवेश पक्षियों को आकर्षित कर रहा है। जंगल से बाहर निकल कर गन्ने की क्षति पहुंचा रहे वन्य जीव गोब‌र्द्धना। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के वनवर्ती डुमरी, नौतनवा, गोब‌र्द्धना आदि गांवों में जंगल से बाहर निकल कर वन्यजीव गन्ने व अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।इसको लेकर स्थानीय लोग सहमे हैं।

    स्थानीय रवि कुमार, विशुन महतो, भुवनेश्वर महतो का कहना है कि लॉक डाउन की वजह से चारों ओर शांति है। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में वन्यजीव रात में खेत में पहुंच जा रहे हैं। सबसे अधिक नुकसान बंदर, नीलगाय व भालू पहुंचा रहे हैं।