Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amit Shah In Bihar: 'तेजस्वी और राहुल का वोट बैंक घुसपैठिये', बिहार में गठबंधन पर गरजे अमित शाह

    Updated: Sun, 19 May 2024 06:05 PM (IST)

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने घुसपैठियों को तेजस्वी और राहुल का वोट बैंक भी बताया। इसक ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिहार में गठबंधन पर गरजे अमित शाह (File Photo)

    जागरण संवाददाता, बेतिया। बेतिया के बड़ा रमना मैदान में आयोजित सभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि तेजस्वी और राहुल के वोट बैंक घुसपैठिये हैं।

    यही कारण है कि बुलाने के बाद भी उनके डर से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए। ये लोग राम मंदिर के मुद्दे को लटकाते रहे। आपने मोदी जी को दूसरी बार पीएम बनाया तो उन्होंने केस जीतने के साथ भव्य मंदिर भी बनवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडी गठबंधन पर लगाया ये आरोप

    उन्होंने कहा कि चार चरण के चुनाव हो चुके हैं और पांचवां कल है। मोदी जी चार चरण में 400 पार कर चुके हैं। राहुल बाबा को 40 भी नहीं मिलने वाला है। इंडी गठबंधन झूठ का व्यापार करने वाला है।

    ये कहते हैं मोदी जी 400 जीतेंगे तो आरक्षण खत्म होगा, संविधान खत्म होगा। यह झूठ है। मोदी 10 साल से पीएम हैं, क्या आरक्षण में हाथ लगाया। जब तक भाजपा का एक भी सांसद है आरक्षण में कोई हाथ नहीं लगा सकता।

    लालू पर बोला हमला

    ओबीसी के आरक्षण पर कांग्रेस ने डाका डाला है। कर्नाटक और तेलंगाना में क्या है। लालू कहते हैं सब मुसलमानों को आरक्षण देना चाहिए। वे किसका आरक्षण काटेंगे स्पष्ट करें। कांग्रेस ने हमेशा पिछड़ा विरोधी राजनीति की है। मोदी जी ने हमेशा उनके लिए काम किया है।

    घाटी का किया जिक्र

    पहले कश्मीर में पथराव होता था। आज पीओके में पथराव हो रहा है। आजादी के नारे लग रहे हैं। पाकिस्तान के पास खाने को आटा नहीं है। यहां हर परिवार को पांच किलो मुफ्त अनाज मिल रहा है।

    शाह ने कहा कि अगर ये जीत गए तो इनका प्रधानमंत्री कौन होगा। ममता बनर्जी, उद्धव, स्टालिन बन सकते हैं क्या। केजरीवाल नहीं बन सकते, क्योंकि उनको एक तारीख को जेल जाना है। राहुल के नाम पर मत हंसना।

    ये भी पढ़ें-

    Bihar Politics: बिहार की इस हॉट सीट पर कौन करेगा खेला? 2019 में 1 फीसद से भी कम वोटों से जीता था JDU प्रत्याशी

    Bihar Politics: कितनी सीटें जीत रहा इंडी गठबंधन? तेजस्वी यादव ने कर दिया साफ, सियासी हलचल तेज