पश्चिमी चंपारण में बाढ़ के पानी में बही तीन किशोरियां, दो सगी बहनों की मौत
पश्चिमी चंपारण के सिकटा में बाढ़ के कारण भवानीपुर गांव में दो सगी बहनों की दुखद मौत हो गई। ये किशोरियां मवेशियों के लिए चारा लाने जा रही थीं तभी वे तेज बहाव में बह गईं। ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संवाद सूत्र, सिकटा। लगातार बारिश के बाद आई बाढ़ में रविवार की सुबह भवानीपुर की दो सगी किशोरी बहनें बाढ़ के तेज बहाव में बह गई, जिससे उनकी मौत हो गई।
दोनों एक साथ मवेशियों के लिए चारा लाने जा रही थी। इसी बीच टूटी हुई सड़क पर बह रहे तेज पानी के बहाव में बह गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। जो जहां थे, वहीं से दौड़ दोनों किशोरियों की तलाश की। काफी मशक्कत के बाद दोनों को पानी से निकाला जा सका। तब तक दोनों मर चुकी थी।
मृतकों की पहचान भवानीपुर के निवासी शेख आलम की पुत्री रॉबिन खातून (16) व रुबाना खातून (14) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर सिकटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल बेतिया भेज दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतकों समेत तीन किशोरी चारा काटने जा रही थी। उसी दौरान तीनों पानी में बह गई, जिसमें ग्रामीणों ने तैयब मियां की ग्यारह वर्षीय पुत्री हुसने आरा खातून को निकाल लिया। वह सही सलामत है। जबकि दो सगी बहनों की मौत पानी से निकालने से पहले हो गई थी।
मृत किशोरियां पांच बहनों में सबसे छोटी व दो भाईयों में एक से छोटी थी। बड़ी तीन बहनों की शादी हो चुकी है। थानाध्यक्ष नीतिश कुमार मौर्य ने बताया कि पानी में डूबकर दो किशोरियों की मौत हो गई, उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।