पश्चिम चंपारण जिले के 11 विद्यालयों में अब दो पालियों में पढ़ाई होगी। पहली पाली में कक्षा 1 से 8 तक और दूसरी पाली में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं लगेंगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापकों को रूटीन तैयार करने के निर्देश दिए हैं। यह फैसला कक्षाओं की कमी और विद्यार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए लिया गया है।
संवाद सहयोगी जागरण, बेतिया। जिले के 11 विद्यालयों में अब दो पाली में शिक्षा दी जाएगी। सुबह और दोपहर के सत्र में अलग-अलग कक्षाओं की पढ़ाई होगी। शिक्षा विभाग द्वारा नई पहल शुरू की गई है। इन विद्यालयों में पहली पाली में कक्षा 1 से 8 तो दूसरी पाली में कक्षा 9 से 12 की पढ़ाई की जाएगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इन विद्यालयों में कक्षाओं की संख्या कम और छात्र-छात्राओं की संख्या ज्यादा को देखते हुए शिक्षा विभाग में नया निर्णय लिया है। सुबह के 6:30 से दोपहर के 11:30 तक कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई होगी, जबकि दोपहर 11:30 से लेकर शाम के 4:30 बजे तक कक्षा 9 से 12 की पढ़ाई की जाएगी।
इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी करते हुए कहा कि वे दोनों पालियों के लिए वर्ग का संचालन सहित शिक्षकों के नाम के साथ रूटीन तैयार कर लें। दोनों पालियों में वर्ग संचालन की सूचना को विद्यालय प्रबंध समिति के साथ-साथ विद्यालय शिक्षा समिति को तत्काल उपलब्ध कराएं।
इन विद्यालयों में दो पाली में होगी पढ़ाई
जिन विद्यालयों में दो पाली में पढ़ाई करने का आदेश दिया गया है, उनमें लौरिया के उत्क्रमित हाई स्कूल धमोरा, नरकटियागंज के उत्क्रमित हाई स्कूल कोइरगंवा, नौतनवा, बिनवालिया और बरवा बरौली शामिल हैं।
इसके साथ ही सिकटा के उत्क्रमित हाई स्कूल झुमका उर्दू, बलथर, मसवास, सुगहा भवानीपुर में भी दो पाली में पढ़ाई होगी। वहीं बैरिया के उत्क्रमित हाई स्कूल बगही भवानी जी के टोला, मझौलिया के उत्क्रमित हाई स्कूल नानोसती भी इसी लिस्ट में शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।