Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के साधु वेशधारी दो बदमाशों को ग्रामीणों ने बिहार में सीएसपी से 22 हजार रुपये चोरी कर भागते समय पकड़ा

    By MD Muslim Edited By: Ajit kumar
    Updated: Mon, 15 Sep 2025 03:35 PM (IST)

    मझौलिया में एक सीएसपी से 22 हजार रुपये चोरी कर भाग रहे साधु के वेश में दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। ये बदमाश उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं। उन्होंने पानी पिलाने के बहाने सीएसपी संचालक को बातों में उलझाकर कैश बॉक्स से पैसे उड़ा लिए थे। सुगौली-बेतिया रेलखंड पर फाटक बंद होने के कारण वे पकड़े गए।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में मेरठ के दो साधु वेशधारी बदमाश। जागरण

    संवाद सूत्र, मझौलिया (पश्चिम चंपारण)। मझौलिया थाना क्षेत्र के परसा चौक पर इंडसइंड बैंक के सीएसपी से सोमवार की सुबह करीब नौ बजे 22 हजार रुपये चोरी कर भाग रहे साधु के वेश में दो बदमाशों को ग्रामीणों ने दबोच लिया और जमकर धुनाई की। उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साधु की वेश में धराए दोनों बदमाशों की पहचान उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र थाना अंतर्गत असफाबाद गांव निवासी अनिशनाथ और मोनूनाथ के रूप में हुई है। इनके पास से दिल्ली नंबर की एक अल्टो कार भी बरामद की गई है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

    थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि दोनों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। मामले में सीएसपी संचालक परसा गांव निवासी मोहम्मद अरमान आलम के आवेदन पर कांड दर्ज किया जा रहा है।

    घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने आरोपित को हिरासत में लिया। जागरण

    सीएसपी संचालक ने पुलिस को बताया है कि वे सुबह सात बजे के आसपास सीएसपी खुले थे। कुछ देर के बाद अल्टो कार से दोनों आए और पानी पिलाने की बात कही। सीएसपी संचालक पानी लेने अंदर गए, तब तक दोनों सीएसपी के कैश बाक्स से 22 हजार रुपये निकाल कर कार से फरार हो गए।

    पानी लेकर सीएसपी संचालक लौटा तो दोनों गायब थे और कैश बाक्स से रुपये गायब थे। सीएसपी संचालक ने बाइक से पीछा किया। इसबीच, भाग रहे साधु के वेश में बदमाशों को सुगौली - बेतिया रेलखंड में मझौलिया गुमटी के समीप कार रोकना पड़ा।

    क्योंकि रेलवे गुमटी का फाटक रक्सौल- दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस को पार कराने के लिए बंद था। इस बीच, बाइक से पीछा करते हुए सीएसपी संचालक व अन्य पहुंच गए और साधु के वेश में दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से दोनों बदमाशों को बचाया और कार के साथ थाने ले गई। दोनों के पास से सीएसपी से चोरी की गई 22 हजार रुपये नगद भी बरामद कर लिया गया है।

    13 किमी तक सीएसपी संचालक ने किया पीछा

    सीएसपी संचालक ने बताया कि दिल्ली नंबर अल्टो कार देखने में तो पुरानी है, लेकिन बदमाश काफी तेज रफ़्तार में चला रहे थे। करीब 13 किलोमीटर के आसपास पीछा करने के लिए दोनों बदमाश मझौलिया रेलवे फाटक पर पकड़ाए। वह भी अगर फाटक बंद नहीं होती तो इनको पकड़ना आसान नहीं था।

    हालांकि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि उन्हें इस बात का अंदेशा नहीं था कि सीएसपी संचालक उनका पीछा कर रहा है। वरना, वे अन्य रास्ते में कार घुमा देते। जब हल्ला करते हुए सीएसपी संचालक पहुंचा तो उस वक्त गुमटी बंद होने के कारण सैकड़ों की भीड़ थी।

    इस वजह से दोनों भागने के प्रयास में भी सफल नहीं हो पाए। मझौलिया रेलवे गुमटी करीब सात मिनट तक बंद थी। दोनों बदमाश कार छोड़कर भागने का प्रयास भी किए। इसबीच, ग्रामीणों ने दोनों को दबोच लिया।