Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलथर कांड का सच आया सामने, मधुमक्खियों के काटने से ही मौत

    बलथर थाने में लगे सीसी कैमरे को उपद्रवियों ने नष्ट कर दिया था लेकिन रिकार्ड बाक्स सुरक्षित था। पटना से आई एक्सपर्ट की टीम ने करीब 41 मिनट दो सेकंड का सीसीटीवी फुटेज रिकवर किया है। जिसमें घटना की पूरी कहानी स्पष्ट दिख रही है।

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 22 Mar 2022 11:20 PM (IST)
    Hero Image
    बलथर कांड का सच आया सामने, मधुमक्खियों के काटने से ही मौत

    बेतिया । बलथर थाने में लगे सीसी कैमरे को उपद्रवियों ने नष्ट कर दिया था, लेकिन रिकार्ड बाक्स सुरक्षित था। पटना से आई एक्सपर्ट की टीम ने करीब 41 मिनट दो सेकंड का सीसीटीवी फुटेज रिकवर किया है। जिसमें घटना की पूरी कहानी स्पष्ट दिख रही है। पुलिस की पिटाई से आर्यानगर के अनिरुद्ध प्रसाद यादव की मौत सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पूरी तरह से अफवाह लग रही है। उसपर थाने में चापाकल के समीप मधुमक्खियां हमला करती हैं। वहां से भागता है। थाने का एक सिपाही उसकी मदद में आता है। कंबल ओढ़ाता है। सबकुछ स्पष्ट दिख रहा है। कुछ मिलाकर इस घटना की वजह अफवाह ही है। अफवाह के कारण विगत 19 मार्च को बलथर थाने पर हिसा हुई , जिसमें दो की जान गई। एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने मंगलवार को सीसीटीवी फुटेज दिखाते हुए पूरी घटना की जानकारी दी। आर्यानगर के अनिरूद्ध प्रसाद यादव के पिकअप के साथ थाना में आने से लेकर इलाज के लिए सिकटा पीएचसी ले जाने तक का फुटेज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --------------------------------------------------

    तीन बार चापाकल पर गया था अनिरुद्ध

    फुटेज में स्पष्ट दिख रहा कि चापाकल के पास मधुमक्खियां उसे काट रहीं हैं। हालांकि वह बार- बार चापाकल के पास जा रहा है। करीब दस मिनट में वह तीन बार चापाकल के पास गया है। तीसरी बार जब वह चापाकल के पास गया है तो मधुमक्खियां उसपर आक्रामक हुई हैं। वहां से भागा है और थाने के बरामदे में एक बाइक के पास बैठकर मधुमक्खियों से बचने की कोशिश कर रहा है। थाना कर्मी उसकी ओर एक कंबल फेंकता है। कंबल ओढ़ लेता है। फिर थाने में मधुमक्खियों को भगाने के लिए धुंआ किया जाता है। पीड़ित अनिरुद्ध कंबल ओढ़े धुंआ की ओर भागता है।

    ----------------------------------------------

    थाना हाजत में नहीं गया था अनिरुद्ध जब मधुमक्खियों के काटने की बात आई तो एक अफवाह और उड़ी। पुलिस ने अनिरुद्ध यादव को हाजत में बंद कर दिया था, जहां मधुक्खियां काट लीं। जबकि उसके थाने आने से अस्पताल जाने तक 41 मिनट दो सेकेंड के सीसीटीवी फुटेज में वह हाजत से बाहर ही दिख रहा है। उस दौरान हाजत पूरी तरह से खाली दिख रहा है। बताया जाता है कि अनिरुद्ध यादव कुछ वर्ष पूर्व थाने का गाड़ी भी चलाता था। जिस कारण उससे कई स्टाफ परिचित थे। थाना स्टाफ से पूर्व परिचित होने के कारण अनिरुद्ध जब्त वाहन को लेकर थाना आया था।

    ------------------------------------------ नहीं होता विरोध तो शायद बच जाती अनिरुद्ध की जान

    मधुमक्खियों के काटने से बुरी तरह से जख्मी अनिरूद्ध को लेकर पुलिस सिकटा पीएचसी पहुंचती है। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेतिया ले जाने के दौरान बलथर थाना के समीप लोगों की भीड़ पहुंच जाती है। थाने की गाड़ी को घेर लेती है और जबरन स्थानीय स्तर पर इलाज कराने की जिद करने लगती है। इसी बीच अनिरुद्ध यादव की मौत हो गई। इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क जाम कर दिया। थाने पर हमला कर तोड़फोड़, आगजनी तथा फायरिग की। फायरिग में पुरुषोत्तमपुर थाने के हवलदार रामजतन राय शहीद हो गए।

    -----------------------------

    घायल पुलिसकर्मियों की हालत में सुधार

    एसपी ने बताया कि घटना में हवलदार राजेंद्र प्रसाद सिंह, चंद्रमा पाल, पंकज कुमार सिंह, सिपाही ब्रजेंद्र कुमार सिंह, शिवेंद्र कुमार पंडित, पप्पू कुमार शर्मा, निरंजन कुमार, चंदन कुमार, गृह रक्षक पारस यादव जख्मी हुए हैं। इनका इलाज हो रहा है। सभी खतरे से बाहर हैं।

    ---------------------------- मामले में सीसीटीवी फुटेज से घटना पूरी तरह से स्पष्ट हो चुकी है। फुटेज व अन्य माध्यमों से आरोपितों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज की गई है। 16 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इलाके में विधि- व्यवस्था सामान्य है।

    उपेंद्र नाथ वर्मा, एसपी, बेतिया