Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Flood: नेपाल में बारिश से गंडक नदी का जलस्तर बढ़ा, तटवर्ती इलाकों के लोग परेशान

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 03:58 PM (IST)

    त्रिवेणी से मिली खबर के अनुसार वाल्मीकिनगर के गंडक बराज से 83900 क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिससे ग्रामीणों में दहशत है। नेपाल में लगातार बारिश के कारण गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है जिससे निचले इलाकों में खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है और गंडक बराज के कर्मचारी अलर्ट पर हैं।

    Hero Image
    गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी। (जागरण)

    संवाद सूत्र, त्रिवेणी। भारत-नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज से शनिवार की दोपहर दो बजे तक 83,900 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया।

    गंडक नदी में पानी के बढ़ने से ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ गईं हैं। ग्रामीणों में दहशत है। गंडक बराज के अधिकारियों की माने तो नेपाल के जल ग्रहण वाले क्षेत्र में हो रहे लगातार रूक-रूक कर बारिश से तराई और पहाड़ी क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित होने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलस्तर में वृद्धि की संभावना

    नेपाल से छूटे पानी के कारण गंडक बराज के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार की देर शाम तक जल स्तर में और वृद्धि हो सकती है। बीते दिनों से लगातार गंडक बराज के जलस्तर में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

    बताते चलें कि बीते दिनों से नेपाल के पहाड़ी और तराई क्षेत्रों में हो रही लगातार रुक- रुक कर तेज बारिश के कारण नेपाल के नारायण घाट से छूटे पानी का प्रवाह गंडक बराज के रास्ते प्रवाहित होने के कारण निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए खतरा बन सकता है।

    अनजाने भय और आशंका से लोग ग्रसित हो गए हैं। ग्रामीण भी गंडक बराज के जल स्तर के बढ़ने की संभावना को देखते हुए परेशान है। गंडक बराज के जलस्तर के उतार चढ़ाव को देखते हुए गंडक बराज के सभी कर्मियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

    सीमावर्ती उत्तर-प्रदेश के खड्डा और तमकुही राज आदि क्षेत्रों में उत्तर-प्रदेश के तहसील प्रशासन ने नदी के समीपवर्ती गांव में बसे ग्रामीणों को सतर्क और चौकस रहने का निर्देश दिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner