Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    105 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से दौड़ेगी ट्रेन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 24 Jul 2018 11:47 PM (IST)

    चिर प्रतीक्षित नरकटियागंज रक्सौल रेलखंड रेलखंड पर प्रति घंटे 100 से 105 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेनें दौड़ेंगी।

    Hero Image
    105 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से दौड़ेगी ट्रेन

    बेतिया। चिर प्रतीक्षित नरकटियागंज रक्सौल रेलखंड रेलखंड पर प्रति घंटे 100 से 105 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेनें दौड़ेंगी। अब लोगों को सीमावर्ती इलाकों में पहुंचना काफी सहज और सुलभ होगा। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस खंड पर ट्रेनों की गति सीमा प्रति घंटे 100 से 105 किलोमीटर की निर्धारित की गई है। ऐसे में एक्सप्रेस ट्रेनों से नरकटियागंज और रक्सौल के बीच की यात्रा लोग 30 से 40 मिनट में पूरा कर सकेंगे। इनसेट

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    42 किलोमीटर की दूरी में 42 पुल होंगे पार

    नरकटियागंज रक्सौल के 42 किलोमीटर रेलखंड में कुल 42 पुल हैं जिन्हें पार कर ट्रेने रक्सौल पहुंचेगी। जिनमें छोटा 30 और बड़ा 12 पुल स्थित है। डीआरएम आरके जैन ने बताया कि रेलखंड में स्थित पुल गत वर्ष बाढ़ की वजह क्षतिग्रस्त हो गए। जिस कारण इस रेलखंड पर परिचालन में विलंब हुआ।

    इनसेट

    6 स्टेशन और 2 हाल्ट हैं स्थापित

    नरकटियागंज से रक्सौल के बीच कुल 8 छोटे बड़े स्टेशन स्थापित हैं जिनमें 6 स्टेशन और 2 हाल्ट शामिल हैं। इन स्टेशनों में नरकटियागंज, गोखुला, मरजदवा, सिकटा, भेलवा और रक्सौल स्टेशन है, वहीं हाल्ट के रूप में पुरूषोत्तमपुर और कंगली शामिल है। स्पीट ट्रायल के दौरान इन सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था में आरपीएफ के अधिकारी व जवान तैनात रहे। वहीं परिचालन आरंभ होने की खबर पर उक्त सभी स्टेशनों पर लोगों की भीड़ उमड़ी रही। इनसेट

    सीआरएस का हुआ स्वागत

    स्पीड ट्रायल के दौरान स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने सीआरएस का स्वागत किया। इनमें नगर सभापति राधेश्याम तिवारी, सांसद के अग्रह सह बीजेपी नेता प्रदीप दुबे, सांसद प्रतिनिधि अर्जुन सोनी के अलावा रविकांत परासर आदि कई गणमान्य मौजूद रहे। वहीं स्थानीय अधिकारियों में स्टेशन प्रबंधक लालबाबु राउत, एईएन मंटू कुमार, पीडब्लूआइ सुरेंद्र प्रसाद, आईओडब्लू प्रभात कुमार, कैरज व बैगन विभाग के उमेश कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक अशोक कुमार, इलेक्ट्रिक विभाग के प्रशांत कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके तिवारी, जीआरपी के प्रवीण कुमार, एलआइ शंभू साह आदि कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।