Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में जंगली भैंसे का आतंक, खेत में काम कर रही महिला का फाड़ डाला पेट; दो ने भागकर बचाई जान

    पश्चिमी चंपारण के रामनगर में एक दर्दनाक घटना में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से निकले एक जंगली भैंसे ने खेत में काम कर रही एक महिला पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। सोनाली देवी नाम की यह महिला गन्ने के खेत में मजदूरी कर रही थी। घटना के बाद वन विभाग ने मुआवजे का आश्वासन दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Gaurav Verma Edited By: Piyush Pandey Updated: Thu, 12 Jun 2025 02:01 PM (IST)
    Hero Image
    खेत में काम कर रही महिला पर जंगली भैंसे ने किया हमला। (जागरण)

    संवाद सूत्र, रामनगर। गोबरिया थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव के समीप खेत में मंगलवार की शाम मजदूरी करने गई एक महिला पर वीटीआर (वाल्मीकि टाइगर रिजर्व) के जंगल से निकलकर एक भैंसा ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। चंपापुर गांव निवासी जीतू उरांव की 40 वर्षीय पत्नी सोनाली देवी गन्ने के खेत में सोहनी करने गई थी। इस दौरान उसके पति एवं दो अन्य लोग भी थे।

    इस बीच जंगल से निकलकर एक भैंसा बगल के गन्ने के खेत में बैठ गया। इसे देख मजदूरी कर रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। मजदूरों को देखकर अचानक भैंसा खड़ा हो गया। उसे देख मजदूर भागने लगे।

    सोनाली देवी ने भी भागने की कोशिश की लेकिन वह गिर पड़ी। इसके बाद भैंसे ने उस पर हमला कर दिया और पेट में अपनी सींग को मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिससे उसकी आतें बाहर निकल गई।

    उसकी चीख-पुकार सुनकर उसके पति एवं अन्य ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। तब तक जंगली भैंसा जंगल की तरफ भाग खड़ा हुआ। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर प्राथमिक उपचार कर वन विभाग को इसकी सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम एंबुलेंस से जख्मी महिला को लेकर स्थानीय पीएचसी में पहुंची।

    जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. एम. काजिम ने उसका प्राथमिक उपचार किया। साथ ही गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां इलाज के क्रम में मंगलवार की देर रात में ही उसकी मौत हो गई।

    बुधवार की सुबह जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम किया गया। अस्पताल नाका प्रभारी मदन कुमार मांझी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया गया है। कार्रवाई के लिए संबंधित थाने में फर्द बयान भेजा जाएगा।

    इधर जीएमसीएच में उपस्थित मृतका के पति जीतू उरांव ने बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे घर से लगभग 05 किलोमीटर दूर घास काटने के लिए दोनों निकले थे। इस बीच दोन जंगल में गन्ना खेत के पास मौजूद जंगली भैंसा ने उनकी पत्नी सोनाली देवी पर हमला कर दिया, जिसमें सोनाली देवी के पेट से आंत बाहर आ गया था।

    आनन-फानन में उसे ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए रामनगर अस्पताल लाया गया। जहां स्थिति नाजुक होने पर चिकित्सकों ने बेतिया रेफर कर दिया।

    बेतिया जीएमसीएच में वे 6 बजे शाम को पहुंचे, जहां इलाज के क्रम में रात्रि करीब 3 बजे उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि वे मजदूरी करते हैं। उनका तीन लड़की शबनम कुमारी, पल्लवी कुमारी, अंजना कुमारी तथा एक पुत्र हीतू कुमार उराव है। घटना को लेकर परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।

    कैंप कर रहे अधिकारी

    रघिया वन क्षेत्र पदाधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि महिला की मौत हुई है। कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वन विभाग के तरफ से जो भी मुआवजे का प्रविधान है। मृतका के स्वजन को उसका लाभ दिया जाएगा।

    शाम तक उसका शव घर नहीं पहुंचा था। मृतका के गांव में गोवर्धना थाना प्रभारी अनिल गुप्ता और गोबरहिया थाना प्रभारी रामानंद साह पुलिस टीम के साथ वन विभाग से रेंजर उत्तम कुमार अपनी टीम के साथ कैंप कर रहे हैं।