मोबाइल में लड़के का नंबर देख मां ने लगाई डांट, गुस्साई लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पश्चिमी चंपारण के त्रिवेणी में एक 18 वर्षीय युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान गौरी कुमारी के रूप में हुई है। पिता के अनुसार गौरी का उसकी मां से किसी बात पर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संवाद सूत्र, त्रिवेणी। वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के सेमरी डीह गांव निवासी एक 18 वर्षीय युवती ने अपने घर के अंदर साड़ी का फंदा से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। मृत युवती की पहचान गौरी कुमारी पिता बलराम महतो उम्र लगभग 18 वर्ष के रूप में हुई है।
इस मामले में मृतका के पिता ने वाल्मीकिनगर थाना में आवेदन देकर बताया है कि मंगलवार को उसकी पत्नी फूलन देवी अपनी बेटी गौरी कुमारी के हाथ पर किसी पप्पू कुमार नामक व्यक्ति का नाम और मोबाइल नंबर लिखा देखकर उससे पूछताछ किया, तो गौरी अपने मां से झगड़ते हुए ज्यादा कुछ पूछा तो फांसी लगा कर मर जाने की बात कहने लगी।
हल्ला सुनकर मेरे पुत्र और मैं खुद लड़की को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। बुधवार की अहले सुबह तकरीबन तीन बजे मेरा नाती महेंद्र कुमार गांव में हो रहे नाच को देखकर घर लौटा।
जब वह अपने मोबाइल का चार्जर लेने उस कमरे में गया तो देखा कि गौरी खपरैल घर के बड़ेरी (लड़ही) में मेहरून रंग के साड़ी का फंदा बना लटक कर आत्महत्या कर ली थी।
अपनी लड़की को साड़ी के फंदा में देख कर महेंद्र हो-हल्ला करने लगा। हो-हल्ला को सुन घर वाले वहां पहुंचे गए। तथा गौरी को बड़ेरी में लटका देख सभी स्तब्ध रह गए। आनन-फानन में इसकी सूचना वाल्मीकिनगर थाने को दी गई।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुंअर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर एफएसएल की टीम को सूचना दिया गया।
एफएसएल की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर शव का वृहत जांच के उपरांत आत्महत्या बताते हुए विशेष जानकारी हेतु पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया।
इस आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष श्री कुंअर ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना में यूडी आई कांड दर्ज करते हुए मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस अचानक घटित घटना से घरवालों सहित गांव में मातम छा गया है। इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।