Bagaha News: पेड़ से टकराकर दो टुकड़ों में बंट गया ट्रैक्टर, दुर्घटना में एक की मौत; दूसरा गंभीर
Bihar News In Hindi बिहार के नौरंगिया में मदनपुर के पास एक ट्रैक्टर ट्राली पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में नंदकिशोर चौधरी नामक एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विजय चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। नौरंगिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

संवाद सहयोगी, बगहा। बिहार में नौरंगिया थाने के मदनपुर व सिरिसिया गांव के बीच स्थित भोला मोड़ के पास शनिवार की दाेपहर एक ट्रैक्टर ट्राली अचानक सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराई।
जिससे ट्रैक्टर दो पार्ट में टूट कर बिखर गया। जिससे उसपर सवार एक अधेड़ नंदकिशोर चौधरी 55 वर्ष की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि चालक विजय चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नौरंगिया थाने की पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।
अवैध भवन निर्माण को लेकर ईओ को दिया आवेदन
बगहा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 28 निवासी धीरज दुबे ने एक आवेदन कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा को दिया है।
दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि नगर के वार्ड संख्या 30 में खेसरा-25 मौजा रतनमाला में विजय कान्त दुबे बिना नक्शा पास कराए रामजानकी मंदिर की भूमि पर अवैध भवन निर्माण कर रहे है।
सड़क की भूमि अतिक्रमण कर लिया गया है। भवन का होल्डिंग भी जमा नहीं किया गया है। इसको लेकर श्री दुबे ने कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा से जांच कर अवैध निर्माण करने वाले पर कार्रवाई की मांग की है।
इसके साथ ही मंदिर एवं सड़क की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का गुहार लगाया है। मामले की गंभीरता को लेकर ईओ ने अमीन अभय कुमार को जांच का आदेश दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।