वाल्मीकिनगर में बाघ का हमला, गाय का शिकार, दहशत में लोग
त्रिवेणी के वाल्मीकिनगर में एक बाघ ने एनपीसी कॉलोनी में घुसकर एक गाय का शिकार किया। घटना की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे और पगमार्क पाए। पशुपालक के अनुसार बाघ गाय को मारकर उसका खून पी रहा था। वन विभाग ने गश्ती दल तैनात करने का निर्णय लिया है जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

संवाद सूत्र, त्रिवेणी। वाल्मीकिनगर के गोल चौक के पास स्थित एनपीसी कॉलोनी में शनिवार की रात एक बाघ प्रवेश करने के साथ ही बथान में बांधी गई गाय का शिकार कर लिया। घटना की सूचना पर वाल्मीकिनगर के रेंजर अमित कुमार, वनपाल आशीष कुमार, अरविंद श्रीवास्तव आदि वन विभाग के वन कर्मियों ने रविवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंच मृत गाय को देखने के बाद आस-पास के क्षेत्रों का जायजा लिया तो बाघ का पगमार्क पाया गया।
जिसके बाद घटना स्थल के आस-पास सुरक्षा के लिए वन कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। मवेशी पालक रोहित तिवारी की मां रानी तिवारी ने बताया कि रात करीब एक बजे उसके बथान में गाय की चिल्लाने की आवाज सुनाई दिया।
वह टॉर्च लेकर जब गाय को देखने के लिए बथान में पहुंची तब बथान में बंधी गाय को बाघ ने मार कर नीचे गिरा दिया था। तथा उसका खून पी रहा था।
घटना की सूचना वन कर्मियों को दी
जिसे देखने के बाद वो मूर्छित होने लगी। तभी उनका लड़का रोहित भी वहां आ गया और शोर गुल करने लगा। शोर गुल सुन बाघ वहां से भाग गया। जिसके बाद घटना की सूचना वन कर्मियों को दी गई ।
सूचना पर वनकर्मी राजकुमार तथा ओम प्रकाश आदि घटनास्थल पर पहुंच गए। तथा उनके द्वारा भी मृत गाय तथा पगमार्क का निरीक्षण कर बाघ के द्वारा ही हमला करने की पुष्टि की गई थी।
वहीं इस घटना के बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। हालांकि रेंजर अमित कुमार ने बताया कि बाघ के कॉलोनी में आने की घटना को देखते हुए कॉलोनी में रात में गश्ती के लिए वन कर्मियों को तैनात किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।