Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री का दावा, डबल इंजन की सरकार ने राज्य को अराजकता से बाहर निकाला और विकास की ओर किया अग्रसर

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 06:09 PM (IST)

    बगहा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में नीतीश सरकार के नारे लगे। सतीश चंद्र दुबे ने कानून का राज बताया और लालटेन युग खत्म होने की बात कही। हरि सहनी ने सभी वर्गों के लिए काम करने का दावा किया। भीष्म सहनी ने मुफ्त बिजली का जिक्र किया। शालिनी मिश्रा ने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। राम सिंह ने एनडीए को जिताने की अपील की।

    Hero Image
    एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित नेता। जागरण

    संवाद सूत्र, चौतरवा (पश्चिम चंपारण)। बगहा विधानसभा क्षेत्र के चौतरवा में आयोजित एनडीए कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में फिर एक बार नीतीश सरकार के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा। कार्यक्रम की शुरुआत संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। जिसके बाद अतिथियों का माला पहनाकर किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार में कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में कानून का राज स्थापित हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1990 से 2005 तक बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं थी, लेकिन डबल इंजन की सरकार ने राज्य को अराजकता से बाहर निकाला और विकास की ओर अग्रसर किया।

    उन्होंने जोर देकर कहा कि अब लालटेन युग समाप्त हो गया है और बिहार बिजली युग में प्रवेश कर चुका है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को ऐतिहासिक कदम बताया।

    बिहार सरकार के पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी ने कहा कि नीतीश सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है। राज्य में कहीं कोई भेदभाव नहीं है और कानून व्यवस्था पूरी तरह सुदृढ़ है।

    उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है और बड़े पैमाने पर नियुक्तियां की जा रही हैं। जदयू के जिलाध्यक्ष व एमएलसी भीष्म सहनी ने कहा कि नीतीश सरकार ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देकर आम जनता को लालटेन के युग से मुक्त कर दिया है।

    उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एक बार फिर एनडीए सरकार को मौका दें और नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की रफ्तार को बनाए रखें। केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा कि नीतीश सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जिनके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं।

    बगहा विधायक राम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि नीतीश सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है। उन्होंने जनता से अपील की कि एक बार फिर एनडीए को भारी बहुमत से विजयी बनाएं।सम्मेलन की अध्यक्षता भीष्म सहनी व मंच संचालन भाजपा के जिलाध्यक्ष अचिंत्य कुमार लल्ला ने किया।

    इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीवास्तव,पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी, पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह, जदूय नेता राकेश सिंह, दया शंकर सिंह, भूप नारायण यादव, नंद किशोर राम, प्रमोद प्रसाद काजू, ओम प्रकाश शाही, रीतू जायसवाल, मधुकर राय, सोमेश पांडेय, सुरेंद्र बैठा, श्वेत मणि सिंह उर्फ तुषार सिंह समेत कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।