West Champaran News: पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में बंद सीआरपीएफ जवान के मामले में 10 को आ सकता फैसला
West Champaran News घटना के समय जिन लोगों ने हत्या की बात कही कोर्ट में वे अब मुकर जा रहे हैं। स्थित यह है कि मामला कोर्ट में आने के बाद कांड के सूचक निकहत परवीन की मां और उसके पिता समेत अधिकतर गवाह ने हत्या की बात से पूरी तरह इन्कार कर दिया है। जबकि आरोपित सीआरपीएफ जवान एक वर्ष से जेल में बंद है।

जागरण संवाददाता, बगहा (पश्चिम चंपारण)। West Champaran News: बेटी की हत्या के केस में ट्रायल के दौरान जिला जज चतुर्थ मानवेंद्र मिश्र की अदालत में मृतका की मां पलट गई। मां ने कहा कि उसके दामाद ने हत्या नहीं की। पटना हाईकोर्ट के आदेश पर इस केस का ट्रायल चल रहा था। अभियोजन की ओर से जितेंद्र भारती ने साक्ष्य के दौरान कोर्ट को बताया कि घटना के बाद मृतका निकहत प्रवीण का शव उसके बेडरूम में पड़ा था। गले में रस्सी का दाग था। सीने पर चढ़कर दबा देने से तीन से सात तक रिब्स की हड्डी टूट गई और उससे होने वाले ब्लीडिंग से उसकी सांस रुकने से उसकी मौत हो गई।
गले के निशान को डाक्टरों ने पोस्टमार्टम इन नेचर माना। जबकि कोर्ट में आकर कांड के सूचक निकहत प्रवीण की मां और उसके पिता समेत अधिकतर गवाह हत्या करने से इन्कार कर दिया था। बचाव पक्ष के अधिवक्ता आदित्य गिरि ने कहा कि जिस पर हत्या का आरोप है वह सीआरपीएफ का जवान है। पिछले एक साल से जेल में बंद है। ट्रायल पूरा होने के बाद अब कोर्ट का फैसला 10 जुलाई को आ सकता है। अनुमंडलीय अस्पताल के डा. अशोक कुमार तिवारी, अनुसंधानक विजय प्रसाद राय, महेश कुमार, सिंपी कुमारी का बयान कोर्ट में दर्ज है।
28 जून 2024 की शाम चार बजे निकहत ने फोन कर अपने पिता हफिजुल्लाह अंसारी को बताया कि सभी मिलकर काफी प्रताड़ित कर रहे हैं। गाड़ी से परिवार के सदस्यों के साथ करीब साढ़े सात बजे रात में बेटी के घर आए तो देखा कि वह अपने कमरे में पलंग पर मृत पड़ी थी। गले में रस्सी था, कपड़े से कसने के कारण गर्दन में काला निशान पड़ा था।
हफिजुल्लाह अंसारी की छोटी बेटी निकहत परवीन की शादी लक्ष्मीपुर के रहने वाले इस्माइल अंसारी के साथ 26 अक्टूबर 2022 को की गई थी। शादी में अपनी औकात के अनुसार दान तथा उपहार दिए थे। शादी के बाद निकहत अपने ससुराल में रहने लगी। चार माह बाद विदाई करवाकर अपने घर लाया। निकहत बताने लगी कि पति इस्माइल अंसारी चार चक्का गाड़ी की मांग कर रहा है।
ससुर पैसे की मांग करते हैं, सास समेत अन्य लोग दहेज मांग रहे हैं। सभी गाली-गलौज, मारपीट करते हैं। खाना भी समय से नहीं देते हैं। सितंबर 2023 में उसने एक पुत्र को जन्म दिया। उसे ससुराल से कोई देखने तक नहीं आया। 24 मई 2024 को बहुत कहने पर देवर कलामुद्दीन अंसारी विदाई करवाकर लाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।