Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West champaran Latest News : कटहल के पेड़ से लटका मिला पेंटर का शव, आखिर हत्या या आत्महत्या

    By Dharmendra SinghEdited By: Dharmendra Singh
    Updated: Tue, 23 Dec 2025 03:25 PM (IST)

    Bihar crime news : पश्चिम चंपारण में एक पेंटर का शव कटहल के पेड़ से लटका हुआ मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव क ...और पढ़ें

    Hero Image

    पोस्टमार्टम रूम के बाहर मृतक के परिजन। जागरण

    जागरण संवाददाता, बेतिया, जगदीशपुर । West champaran news : थाना क्षेत्र के बहरनपुर पकड़िया गांव वार्ड संख्या 11 में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

    मृतक की पहचान नरेश प्रसाद (35) पिता छठू प्रसाद के रूप में हुई है। नरेश का शव उसके घर से करीब 15 कदम की दूरी पर कटहल के पेड़ से साड़ी के फंदे के सहारे लटका हुआ पाया गया।

    परिजनों के अनुसार नरेश पेंटर का काम करता था और करीब दस दिन पहले ऋषिकेश से घर लौटा था। सोमवार की रात करीब 9 बजे परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गए थे।

    इसी दौरान नरेश के मोबाइल पर किसी का फोन आया, जिसके बाद वह घर से निकल गया। घर के लोगों को इसकी कोई जानकारी नहीं हो सकी।

    मंगलवार की सुबह करीब 4:30 बजे जब नरेश के बड़े भाई उमेश प्रसाद शौच के लिए बाहर जा रहे थे, तब उनकी नजर कटहल के पेड़ से लटके शव पर पड़ी। यह दृश्य देखते ही घर में चीख-पुकार मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना तत्काल जगदीशपुर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर जीएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    वहीं जगदीशपुर पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। मृतक अपने पीछे पत्नी सीमा देवी और दो पुत्र प्रेम सागर (10) व दीपांशु (8) को छोड़ गया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।