शिकायत पेटिका में डाल दें आवेदन, होगी त्वरित कार्रवाई
बगहा। जनता की आम समस्या या पुलिस कर्मियों की कार्यशैली पर कोई भी आपत्ति हो तो थाने आइए और शिकायत पे
बगहा। जनता की आम समस्या या पुलिस कर्मियों की कार्यशैली पर कोई भी आपत्ति हो तो थाने आइए और शिकायत पेटिका में अपना शिकायती आवेदन डालिए। वरीय अधिकारी इस आवेदन पर गंभीरतापूर्वक पर्यवेक्षण करेंगे। सभी पुलिस प्रतिष्ठानों में शिकायत पेटिका लगाने का आदेश मिलने के बाद शिकायत पेटिका लगाई जा रही है। बताया जाता है कि बेहतर पुलि¨सग के लिए विभाग ने सभी एसपी को आदेश जारी किया था कि सभी पुलिस कार्यालयों सहित थानों में एक-एक शिकायत पेटिका लगायी जाए। जिससे कि क्षेत्र की जनता पुलिस की कर्मियों सहित अन्य प्रकार की जानकारी दे सके। कारण कि मामले में लोग अपनी पहचान सामने आने के डर से शिकायत नहीं करते। ऐसे लोग अपनी लिखित शिकायत पेटिका में डाल सकते हैं। उनकी पहचान आवश्यकतानुसार गुप्त रखी जाएगी। एसपी अर¨वद कुमार गुप्ता ने भी सभी पुलिस पदाधिकारियों सहित थानाध्यक्षों को आदेश जारी कर रखा है कि सभी लोग अपने-अपने कार्यालय में एक-एक शिकायत पेटिका की व्यवस्था करें। आदेश के आलोक में बगहा एसडीपीओ कार्यालय में भी एक शिकायत पेटिका लटका दी गई है। साथ ही अन्य थानों में भी शिकायत पेटिका लगाने का काम शुरू हो गया है।
---------------------------
बयान :-
सभी कार्यालयों पर शिकायत पेटिका लगाने का आदेश जारी कर दिया गया और साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि प्रतिदिन सुबह में शिकायत पेटिका खोली जाए और शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए वरीय पदाधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी जाए। इन शिकायत पेटिका में कोई भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
अर¨वद कुमार गुप्ता, एसपी, बगहा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।