Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोतिहारी में तनाव: एक युवक की चाकू गोदकर हत्या, पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद

    By Satyendra Kumar Jha Edited By: Krishna Parihar
    Updated: Wed, 30 Jul 2025 10:08 AM (IST)

    मोतिहारी में पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में राजा सिंह नाम के बदमाश ने राजन कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी। इलाज के दौरान राजन की मौत हो गई। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के बनियापट्टी में हुई। पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को हिरासत में लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।

    Hero Image
    मोतीहारी में पैसे के विवाद में युवक की चाकू गोदकर हत्या

    जागरण संवाददाता, मोतिहारी। शहर में देर रात पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया।

    जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के बनियापट्टी में राजन कुमार को सोनरपट्टी के कुख्यात बदमाश राजा सिंह और उसके साथियों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान राजन ने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, यह घटना आपसी पैसे के लेन-देन के विवाद का परिणाम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजा सिंह का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है। राजन की हत्या की खबर मिलते ही मृतक के सहयोगी आक्रोशित हो गए और उन्होंने राजा सिंह की गाड़ी में आग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

    एसडीपीओ और एसएचओ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। इस मामले में कुल 11 लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं फायर ब्रिगेड को बुलाकर गाड़ी में लगी आग को बुझाया गया।

    इलाके में फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं और राजा सिंह की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी का गठन किया है।

    राजा सिंह की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि राजा सिंह 24 घंटे के भीतर सरेंडर नहीं करता है, तो उसकी संपत्ति की कुर्की के लिए न्यायालय में आवेदन दिया जाएगा।