Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: कक्षा में मोबाइल का उपयोग करना शिक्षकों को पड़ेगा भारी, BEO ने जारी किए नए निर्देश

    Updated: Wed, 28 May 2025 02:52 PM (IST)

    प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमेश कुमार ने भितहा में प्रधान शिक्षकों के साथ बैठक में निर्देश दिया कि शिक्षक कक्षा में मोबाइल न ले जाएं ऐसा होने पर कार्रवाई होगी। शिक्षकों को मोबाइल एचएम ऑफिस में जमा करना होगा। विद्यालय संचालन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 31 मई को अभिभावकों के साथ बैठक होगी और ग्रीष्म अवकाश में समर कैंप लगेगा।

    Hero Image
    कक्षा में फोन लेकर जाने वाले शिक्षकों पर होगा एक्शन

    संवाद सूत्र, भितहा। वर्ग कक्ष में अगर कोई भी शिक्षक मोबाइल लेकर जाते है या मोबाइल चलाते पाए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिक्षकों को कक्षा में जाने के पहले ही एचएम के ऑफिस में अपना मोबाइल रख कर तब क्लास करना होगा। उक्त बात बुधवार को बीआरसी भितहा में प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमेश कुमार ने प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों के साथ बैठक करते हुए कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक के दौरान HM को जारी किया निर्देश

    बीइओ कुमार ने बताया कि बैठक के दौरान सभी एचएम को सख्त निर्देशित किया गया है कि विद्यालय के संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर उनके द्वारा औचक निरीक्षण में कही से भी कोई लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई होगी।

    कक्षा के अंदर फोन लेकर नहीं जाएंगे शिक्षक

    कक्षा के अंदर अगर कोई शिक्षक मोबाइल लेकर नहीं जाएंगे। वहीं, विद्यालय के सभी शिक्षकों को सरकार के गाइडलाइन का पालन पूरी निष्ठा के साथ करना होगा। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान सभी एचएम को निर्देशित किया गया है कि 31 मई को सभी स्कूल में अभिभावकों के साथ बैठक करनी है।

    ग्रीष्म अवकाश के दौरान चलेगा समर कैंप

    वहीं, ग्रीष्म अवकाश में टोला सेवकों द्वारा कक्षा पांच एवं छह का समर कैंप चलाना है। उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में सभी विद्यालयों में साफ-सफाई एवं बच्चों को दिए जाने वाले भोजन पर विशेष ध्यान दिया जाए। कही से भी कोई शिकायत नहीं मिलना चाहिए। प्रत्येक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया जाएगा।

    लापरवाह एचएम को लगाई फटकार

    उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान कुछ एचएम को विभिन्न लापरवाही के लिए कड़ी फटकार भी लगाई है। इस अवसर पर प्रधान शिक्षक विनोद यादव, संजय लाल श्रीवास्तव, शाहमुहमद, बलिराम बैठा, बिपिन तिवारी, अश्वनी सहाय, हरेंद्र बैठा, भीखम प्रसाद, स्नेहलता, कुमारी माया इत्यादि सभी एचएम उपस्थित रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner