West Champaran News: तीन दिन से स्कूल पहुंच रहे शिक्षक फिर भी नहीं बन रही हाजिरी, वेतन कटने की सता रही चिंता
West Champaran News ई शिक्षा कोष पोर्टल में लगातार तकनीकी खराबी की शिकायत मिल रही है। इसकी वजह से शिक्षक-शिक्षिकाएं तीन दिनों से परेशान चल रहे हैं। यही वजह है कि कई परेशान शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आनलाइन हाजिरी में हो रही परेशानी के बारे में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भी सूचना दी है। विभाग का कहना है कि इसको सुधारने की दिशा में पहल हो रही है।
संवाद सहयोगी, बेतिया (पश्चिम चंपारण)। ई शिक्षा कोष पोर्टल में तकनीकी खराबी से जिला के शिक्षक-शिक्षिकाएं बीते तीन दिनों से परेशान हैं। लिव पिटिशन अपलोड नहीं हो रहा है। लाग आउट सिस्टम ही काम कर रहा है। अनेक परेशान शिक्षक-शिक्षिकाएं ने आनलाइन हाजिरी भी लगाने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाने की जानकारी दी है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने भी बीते तीन दिनों से जारी तकनीकी समस्या के कारण हाजिरी लगाने और लाग आउट होने में समस्या की बात स्वीकार की है। इधर, एमआइएस संभाग के प्रभारी पदाधिकारी अरुण कुमार अकेला ने बताया कि प्रांतीय स्तर की इस तकनीकी समस्या में सुधार को लेकर पहल जारी है। पश्चिम चंपारण जिला में भी आई समस्या की जानकारी मुख्यालय को देने के बाद पूरे बिहार के प्रायः सभी जिलों में ई शिक्षा कोष पोर्टल के आपरेशन में समस्या होने की जानकारी मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।