एक वर्ष के बच्चे ने खेल-खेल में कोबरा को काटा और सांप ही मर गया, पश्चिम चंपारण की घटना से हर कोई हैरान
West Champaran News मझौलिया थाना के मोहछी बनकटवा गांव में शुक्रवार की दोपहर हुई घटना। गांव निवासी सुनील साह का एक वर्षीय पुत्र गोविंदा कुमार खेल-खेल में जहरीले कोबरा को दांत से काट लिया। ग्रामीणों का दावा है कि इसके बाद कोबरा वहीं मर गया। हालांकि घटना के कुछ देर बाद बच्चे की स्थिति भी खराब होने लगी। इसके बाद उसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

जागरण संवाददाता, बेतिया (पश्चिम चंपारण)। मझौलिया थाना के मोहछी बनकटवा गांव में शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। गांव निवासी सुनील साह का एक वर्षीय पुत्र गोविंदा कुमार खेल-खेल में जहरीले कोबरा सांप दांत से काट लिया। आश्चर्यजनक रूप से कोबरा की मौके पर ही मौत हो गई।
कुछ घंटों बाद गोविंदा की तबीयत बिगड़ने लगी और वह मूर्छित हो गया। परिजन उसे तुरंत मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेतिया के गवर्नमेंट मेडिकल कालेज हास्पिटल (जीएमसीएच) रेफर कर दिया गया।
जीएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सक डा. सौरभ कुमार ने बताया कि फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है और उसे चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है और लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे। हालांकि लोग इसके साथ ही सवाल भी उठा रहे कि क्या एक साल का बच्चा ऐसा कर सकता है?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।