Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Champaran News: अनदेखी का आरोप लगाकर स्कूल में अभिभावकों व छात्रों ने किया हंगामा

    शनिचरी के एक विद्यालय में छात्रों और अभिभावकों ने दो शिक्षकों पर कक्षा में अनुचित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। एक शिक्षक भाग गया जबकि दूसरे को पुलिस ने बचाया। छात्रों ने प्रधानाध्यापक से शिकायत की थी पर कार्रवाई नहीं हुई। आक्रोशितों ने शिक्षकों के निलंबन की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Ratnesh Kumar Pandey Edited By: Ajit kumar Updated: Mon, 25 Aug 2025 06:48 PM (IST)
    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    संवाद सूत्र, शनिचरी (पश्चिम चंपारण)। योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसा शरणार्थी बंगाली कालोनी विद्यालय में सोमवार की सुबह छात्रों एवं अभिभावकों ने दो शिक्षकों पर वर्ग कक्ष में अपशब्द (गंदी बात) बोलने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिभावकों एवं छात्राओं ने दोनों शिक्षकों को पकड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान एक शिक्षक स्कूल से भाग गए। जबकि एक अन्य शिक्षक को पुलिस ने पहुंचकर भीड़ से बचाया।

    करीब दो घंटे तक स्कूल परिसर में अफरातफरी रही। आक्रोशितों में अधिक संख्या छात्राओं की थी। छात्राओं ने आरोप लगाया कि शिक्षक (तालिमी मरकज) वकील रिजवानी एवं (विशिष्ट शिक्षक) लालबाबू प्रसाद वर्ग कक्ष में गंदी बात बोलते हैं।

    छात्राओं ने इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक संजय प्रसाद से की थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद छात्राएं अपने अभिभावकों को इसकी जानकारी दी। फिर अभिभावक गोलबंद होकर स्कूल पहुंचे और हंगामा किया। अभिभावकों ने दोनों शिक्षकों को पकड़ने का प्रयास भी किया।

    इस दौरान हाथापाई भी हुई। लालबाबू प्रसाद भीड़ को देखकर स्कूल से भाग गए। जबकि वकील रिजवानी को पुलिस के पहुंचने के बाद भीड़ से बचाकर एक कमरे में बंद कर दिया गया। आक्रोशित छात्राएं और अभिभावक दोनों शिक्षकों के निलंबन की मांग कर रहे थे।

    हालांकि शनिचरी की थानाध्यक्ष संध्या कुमारी ने छात्राओं और अभिभावकों को समझा-बुझाकर शांत कराया। हंगामे की सूचना पर लेखापाल गंगा प्रसाद एवं एमडीएम प्रभारी रविरंजन कुमार पहुंचे। उन्होंने बताया कि छात्राओं ने दोनों शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाया है। इसकी जांच की जा रही है।

    मामले की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दे दी गई है। मामले में थानाध्यक्ष संध्या कुमारी ने बताया कि हंगामे की सूचना पर पुलिस स्कूल में गई थी। समझा-बुझाकर मामले शांत करा दिया गया है। अभिभावकों एवं छात्राओं के कब्जे से शिक्षक वकील रिजवानी को छुड़ाकर थाने लाया गया है।

    मामले में छात्राओं ने आवेदन दिया है। जांच कर कार्रवाई होगी। उधर, प्रधानाध्यापक संजय प्रसाद ने बताया कि शिक्षक लालबाबू प्रसाद एवं वकील रिजवानी के खिलाफ छात्राओं ने लिखित आवेदन दिया है। पूरे मामले की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दे दी गई है। वहीं तालिमी मरकज वकील रिजवानी का कहना है कि साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है।