यूपी से बिहार में शराब तस्करी रोकने को सख्त चौकसी, सभी वाहनों की गहन तलाशी
बिहार में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए बिहार-उत्तर प्रदेश सीमा पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। नौरंगिया थाना पुलिस यूपी से बिहार में ...और पढ़ें

यूपी से बिहार में शराब तस्करी रोकने को सख्त चौकसी
संवाद सहयोगी, बगहा। बिहार में पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से बिहार-उत्तर प्रदेश सीमा पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नौरंगिया थाना की पुलिस यूपी से बिहार में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के वाहनों की गहन जांच कर रही है।
यह अभियान शराब की बरामदगी के साथ-साथ शराब धंधेबाजों की पहचान व गिरफ्तारी को लेकर चलाया जा रहा है।
शराब तस्करी पर अंकुश लगाने का निर्देश
नौरंगिया थानाध्यक्ष शुभम कुमार ने बताया कि हाल ही में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में प्रभारी एसपी निर्मला कुमारी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को शराब तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाने का निर्देश दिया था।
इसके तहत सीमा क्षेत्रों में छापेमारी और वाहन जांच को और अधिक सख्त किया गया है। विशेष रूप से यूपी से आने वाले छोटे-बड़े वाहनों, पिकअप, ट्रक, कार और बाइक की गहन तलाशी ली जा रही है। पुलिस का मानना है कि शराब तस्कर नए-नए तरीकों से शराब की खेप बिहार में लाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे देखते हुए जांच अभियान को लगातार मजबूत किया जा रहा है।
विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश
पुलिस जवानों को संदिग्ध वाहनों की पहचान और गुप्त स्थानों की तलाशी के लिए विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।
इधर, हाल के दिनों में उत्पाद थाना बगहा द्वारा रतवल-धनहा मुख्य मार्ग पर की गई कार्रवाई के बाद से पुलिस और भी अलर्ट हो गई है।
उक्त कार्रवाई में मछली के कैरेट की आड़ में शराब तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ था। इसी घटना के बाद सीमा क्षेत्र में चौकसी और बढ़ा दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।