पुरानी रंजिश के चलते लोहा दुकानदार पर चाकू हमला, आरोपी गिरफ्तार
बेतिया में पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज के बाद चाकू मारने के मामले में पुलिस ने साहिल खान को गिरफ्तार किया है। रिजवान अहमद ने बताया कि कुछ लोग उनकी दुकान पर आए और उनके भाई इमरान अहमद से गाली-गलौज करने लगे और फिर मारपीट की। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावरों ने दुकान से पैसे भी निकाल लिए और जान से मारने की धमकी दी।

जागरण संवाददाता, बेतिया। नगर के नया टोला वार्ड 11 में लोहा दुकानदार इमरान अहमद व उसके भाई रिजवान अहमद को पूर्व के विवाद में गाली गलौज के बाद चाकू मारने के मामले में पुलिस ने नया टोला निवासी साहिल खान को गिरफ्तार किया है।
नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात साहिल खान को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस रिजवान अहमद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है।
रिजवान अहमद ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि उसका हिंद स्टील एवं लोहा का दुकान है। जो उसके भाई इमरान अहमद चलाते हैं। 10 सितंबर की देर शाम 7:30 बजे वह अपने भाई के साथ दुकान पर बैठा था।
इसी समय पूर्व के विवाद को लेकर उनके मोहल्ले के अमन खान, साहिल खान, शेर अली खान, अल्फाज खान, रवि अंसारी, तबरेज खान, अजीम खान लाठी डंडा और लोहे का रॉड लेकर दुकान पर आए और उसके बड़े भाई इमरान अहमद से बेवजह गाली गलौज करने लगे। रिजवान अहमद गाली देने से मना किया तो साहिल खान और शेर अली खान कॉलर पकड़ कर दुकान से बाहर खींच लिया।
अमन खान ने जान मारने की नीयत से चाकू से उसके सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। साहिल खान और शेर अली खान बांस से पीठ पर मारने लगे। यह देख उसका भाई इमरान खान उसे बचाने आया तो तबरेज खान लाठी से उसके दाहिने हाथ पर मार कर जख्मी कर दिया।
रवि अंसारी डंडा से पिटाई करने लगा। उन दोनों को बचाने उनका छोटा भाई कामरान अहमद आया तो अल्फाज खान लोहे के राड से मार उसे जख्मी कर दिया। तबरेज खान और अजीम खान भी मारपीट किए।
रिजवान अहमद ने आरोप लगाया है कि अमन खान ने दुकान की बिक्री का तीस हजार रुपये निकाल लिया। साहिल खान ने केस करने पर जान से मारने की धमकी दिया। शोर गुल होने पर आसपास के लोग आए और उन सभी को इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।