बाइक में घुसा 6 फीट लंबा स्नेक कैट सांप, सीट पर बैठते ही चालक के उड़ गए होश! फिर जो हुआ...
भीषण गर्मी के कारण वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से वन्यजीव रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं। वाल्मीकिनगर में हर्ष नारायण शाही की बाइक में एक 6 फीट लंबा सांप मिला। वन विभाग ने सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। रेंजर ने बताया कि यह स्नेक कैट प्रजाति का सांप है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी।

संवाद सूत्र, त्रिवेणी। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी से व्याकुल जीव जंतु और कीड़े मकोड़े जंगल से बाहर रिहायशी क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं।
इसी क्रम में रविवार की देर शाम टंकी बाजार मुख्य मार्ग पर वाल्मीकिनगर निवासी हर्ष नारायण शाही ने अपनी बाइक सड़क के किनारे खड़ी की गई थी।
जब वापस घर जाने के लिए वह बाइक पर बैठे तभी उन्हें बाइक के वाइजर में एक 6 फीट लंबा सांप दिखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन कर्मियों ने सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर जटाशंकर वन क्षेत्र में छोड़ दिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि यह सांप स्नेक कैट के नाम से जाना जाता है। यह दुर्लभ प्रजाति का सांप है जो थोड़ा कम जहरीला होता है। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क और सजग रहने की अपील की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।