आधा दर्जन स्थलों पर हो रहा फ्लड फाइटिग का कार्य, खतरा बरकरार
बगहा। बारिश के बाद जल निस्सरण विभाग के तरफ से प्रखंड में करीब आधा दर्जन स्थलों पर फ्लड फाइ
बगहा। बारिश के बाद जल निस्सरण विभाग के तरफ से प्रखंड में करीब आधा दर्जन स्थलों पर फ्लड फाइटिग का कार्य शुरू करा दिया गया है। इसमें बांस पाइलिग के साथ ही एनसी का कार्य चल रहा है। वहीं करीब आधा दर्जन अन्य जगहों पर भी बाढ़ संघर्षात्मक कार्य की तैयारी की गई है। जिसके लिए बालू व बोरा का स्टॉक कर लिया गया है। इससे कितनी राहत स्थानीय लोगों को मिल पाती है। फिलहाल इसका पता बारिश के बाद ही चल पाएगा। वर्तमान में जिन जगहों पर यह कार्य चल रहा है। उसमें देवराज के सेरहवा गांव के समीप, मनचंगवा, कनघुसरी व खटौरी के साथ हरिहरपुर ठोरी कुट्टी शामिल है। जहां यह फ्लड फाइटिग का कार्य चल रहा है। इसके अलावा प्रखंड के इमरती कटहरवा गांव, धनरपा, पलिया, खटौरी, बखरी बाजार व केचुहानी स्थान के पास बालू का स्टॉक किया गया है। इन स्थलों पर आवश्यकता पड़ने पर कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि बीते वर्षों में जिन स्थलों पर यह कार्य हुआ है। उसका हश्र सबके सामने है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि वर्तमान में जिन जगहों पर कार्य चल रहा है। उससे ग्रामीणों व तटवर्ती गांव के खेतों को कितना फायदा होता है। उल्लेखनीय है कि प्रखंड की सभी नदियों में बारिश के बाद उफान आ जाता है। जिसका सबसे अधिक असर तटवर्ती गांवों के साथ कृषि भूमि व गांव की सड़कों पर पड़ता है। -------------------- बयान :
फिलहाल पांच जगहों पर कार्य चल रहा है। इमरती कटहरवा गांव के लोगों से बातचीत चल रही है। यहां भी शीघ्र कार्य आरंभ होने की संभावना है। जबकि अन्य चयनित स्थलों पर भी बालू व बोरा का प्रबंध किया गया है। रमेश प्रसाद, कनीय अभियंता ड्रैनेज कंट्रोल विभाग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।