Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीविका दीदी के हाथों बनी पोशाक पहनेंगे स्कूली बच्चे

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 24 Mar 2022 11:07 PM (IST)

    बेतिया। जिले के चार लाख पोशाक योजना के लाभुक बच्चों के लिए अब जीविका दीदियां ड्रेस तैयार करेंगी।

    Hero Image
    जीविका दीदी के हाथों बनी पोशाक पहनेंगे स्कूली बच्चे

    बेतिया। जिले के चार लाख पोशाक योजना के लाभुक बच्चों के लिए अब जीविका दीदियां ड्रेस तैयार करेंगी। जिस तरह से मिड डे मील के लिए दीदी का रसोई कुछेक जगहों पर चल रहा है, उसी तरह से संकूल स्तर पर दीदी का सिलाई सेंटर चलेगा। सिलाई सेंटरों से स्कूलों को संबद्ध किया जाएगा। संबंधित स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए जीविका दीदियां ड्रेस तैयार करेंगी। स्कूलों को भी यह ताकीद होगा कि बच्चे जीविका दीदी के हाथों बना पोशाक हीं पहनकर स्कूल जाएंगे। स्वावलंबन की दिशा में जीविका दीदियों का कदम लगातार बढ़ रहा है। राज्य सरकार एवं जीविका राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार इसके लिए जिला स्तर एवं संकुल स्तर पर सिलाई केन्द्र शीघ्र ही खोले जाएंगे। इसके लिए पहले तो जीविका दीदियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। फिर वे संकुल स्तर पर पोशाक की सिलाई शुरू करेंगी। जीविका के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अविनाश कुमार ने बताया कि जिले में स्कूली छात्रों की संख्या कारीब 4 लाख है। अब पोशाक तैयार करने में राशि सीधे विभाग की ओर से जीविका दीदियों को दी जाएगी या फिर बच्चों के अभिभावक ही संकुल केन्द्रों से इसकी खरीदारी करेंगे। इस पर निर्णय नहीं हुआ है। बहरहाल संकुल स्तरीय प्रशिक्षण केन्द्रों की शुरूआत की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --------

    औरैया की जीविका दीदियां आईं आगे

    इस कड़ी में चनपटिया प्रखंड के अंतर्गत “रक्षक जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ, औरैया'' के द्वारा इस दिशा में पहल करते हुए “सिलाई प्रशिक्षण-सह-उत्पादन केंद्र'' की स्थापना कि तैयारी शुरू कर दी गई है। इन जीविका दीदियों के द्वारा निर्मित स्कूली ड्रेस फिलहाल जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में आपूर्ति की जाएगी। प्रखंड परियोजना प्रबंधक ब्रजेश कुमार साह ने बताया कि राज्य सरकार के इस फैसले से स्थानीय स्तर पर जीविका से जुड़ी महिलाओं की आय बढ़ेगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी और रोजगार के अवसर प्राप्त होगे। दीदियों द्वारा स्कूली बच्चे के लिए तैयार पोशाक आकर्षक दिखेंगे एवं बच्चों को अब ड्रेस के लिए कहीं अन्य जगह भटकना नहीं पड़ेगा।

    -----------

    प्रशिक्षित दीदियों के साथ ट्रायल

    सामुदायिक समन्वयक अमृता कुमारी, प्रियंका केशरी के नेतृत्व में जीविका दीदियां इस दिशा में आगे बढ़ रही हैं। पूर्व में भी इन जीविका दीदियों के द्वारा कोरोना काल में मास्क का निर्माण किया गया था। फिलहाल, सिलाई- कटाई में प्रशिक्षित दीदियों को हीं प्रोत्साहित किया जा रहा है। धीरे- धीरे अन्य दीदियों को भी सिलाई - कटाई का प्रशिक्षण देकर इस कार्य में लगाया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner