Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिकटा में सड़क का निर्माण शुरू, लोगों को जलजमाव से मिलेगी मुक्ति ; 3.25 करोड़ रुपये होंगे खर्च

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 04:01 PM (IST)

    सिकटा में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से 5.129 किलोमीटर सड़क का निर्माण शुरू हुआ। विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता और प्रखंड प्रमुख अजीत कुमार ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। 3.25 करोड़ की लागत से बनने वाली यह सड़क बाजार को जलजमाव और कीचड़ से मुक्ति दिलाएगी। जर्जर सड़कों के कारण लोगों को हो रही परेशानी अब दूर होगी।

    Hero Image
    सड़क निर्माण कार्य आरम्भ करते विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता व प्रखंड प्रमुख अजीत कुमार। (जागरण)

    संवाद सूत्र, सिकटा। चकाचक सड़कों से मुख्यालय का बाजार सजेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से 5.129 किलोमीटर सड़क बनेगी। जिसमें मात्र 0.980 किलोमीटर सड़क पर कालीकरण होगा। शेष सड़क पीसीसी बनेगी।

    मुख्यालय के बाजार से जलजमाव व कीचड़ से मुक्ति दिलाने को लेकर सड़क निर्माण कार्य बुधवार को शुरू किया गया। इसका शुभारंभ विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता व प्रखंड प्रमुख अजीत कुमार उर्फ मुन्ना सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

    विधायक ने बताया कि इस सड़क का निर्माण 3.25 करोड़ की प्राक्कलित राशि से उज्जैन इन्जीकॉन ई. प्राइवेट लिमिटेड करायेगा। वहीं, ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल दो की देखरेख में पूरा होगा। यह सड़क बॉर्डर चौक से हरिपुर पुरैनिया होते हुए रेलवे तक, स्टेशन चौक से बॉर्डर चौक, शिवमंदिर रोड सहित इन्द्र चौक से सोनारपट्टी मच्छलीहट्टा होते प्रखंड कार्यालय से जनता हाई स्कूल सड़क तक बनेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार की शाखा सड़कों को पंचायत कोष से निर्माण के लिए छोड़ दिया गया है। सड़क निर्माण का कार्यारम्भ टेलीफोन एक्सचेंज के पास निर्माण कार्य का बोर्ड व निर्माण सामग्री रखकर किया गया।

    जिसे विधिवत पूजा अर्चना के बाद विधायक वीरेन्द्र प्रसा गुप्ता ने निर्माण सामग्री रख कर की। प्रखंड प्रमुख ने कहा कि सिकटा बाजार की सड़के जर्जर हो चुकी थी। कई जगह हमेशा जलजमाव व कीचड़ भरा रहता था। जिसे लेकर आने जाने में लोगों को भारी परेशानी हो रही थी। सबसे ज्यादा कठिनाई स्कूली बच्चों को होता था। कई बार बच्चे कीचड़ पार करते गीरकर जख्मी भी हो जाते थे।

    मौके पर कनीय अभियंता अजीत कुमार ओझा, बब्लू गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि राजन चौरसिया, विधायक के निजी सहायक गुजेश्वर कुमार गुप्ता, मोतीलाल यादव, राजनारायण कुवंर, वीरेन्द्र ठाकुर, रविन्द्र प्रसाद, नसीम अहम्मद आदि मौजूद रहे।