रास्ते पर ब्रेकर बनवाने को लेकर खूब चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन लोग घायल
पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में ब्रेकर निर्माण को लेकर बरई टोला में विवाद हो गया। मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट हुई जिसमें बाबूजान अंसारी नौशाद अंसारी नाजिया खातून समेत कई लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को बेतिया जीएमसीएच रेफर किया गया है। दोनों पक्ष सड़क पर ब्रेकर बनाने को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे।

जागरण संवाददाता, नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)। नरकटियागंज के बरई टोला में रास्ते पर ब्रेकर निर्माण को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। मामूली कहासुनी देखते ही देखते हंगामे में बदल गई और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट होने लगी।
इस हिंसक झड़प में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें बाबूजान अंसारी, नौशाद अंसारी, नाजिया खातून समेत अन्य लोगों के नाम शामिल हैं। तीन अन्य घायलों का किसी निजी अस्पताल में इलाज किया गया है। उन्हें मामूली चोटे लगी हैं।
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सक डॉ गोविंद चंद्र शुक्ल ने बताया कि घायलों का इलाज किया गया है, वहीं तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर उपचार के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
दोनों पक्ष के बाबूजान अंसारी और नौशाद अंसारी ने एक दूसरे पर अपने अपने दरवाजे के सामने सड़क पर ब्रेकर बनाने का आरोप लगा रहे थे। इसी क्रम में विवाद बढ़ा और यह सामान्य विवाद दोनों पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष में बदल गया।
जिससे दोनों पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों का मानना है कि रास्ते पर ब्रेकर निर्माण की समस्या को पंचायत स्तर पर सुलझाया जा सकता था, लेकिन आपसी रंजिश के कारण विवाद हिंसा में बदल गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।