Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन के कागजात सुधारने के लिए बगहा के सभी गांवों में लगेंगे शिविर, जानें आपके गांव में कब आएगी टीम?

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 07:23 PM (IST)

    राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देशानुसार बगहा एक अंचल में राजस्व महा अभियान के तहत शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों का उद्देश्य जमीन से जुड़े दस्तावेजों (land Records) को दुरुस्त करना है। अंचलाधिकारी नर्मदा श्रीवास्तव ने शिविरों के लिए कर्मचारियों की तैनाती की है। प्रत्येक पंचायत में दो शिविर लगेंगे ताकि किसी को परेशानी न हो।

    Hero Image
    सभी पंचायतों में लगेगा राजस्व महा अभियान शिविर

    संवाद सहयोगी, बगहा। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर पूरे राज्य में जमीन संबंधित निदान की पहल की गई। इसके तहत बगहा एक अंचल क्षेत्र में राजस्व महा अभियान के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी तिथि निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बगहा एक अंचलाधिकारी नर्मदा श्रीवास्तव द्वारा राजस्व महा अभियान के शिविर हेतु कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इस अभियान का उद्देश्य जमीन से जुड़े दस्तावेजों (land Records) को दुरुस्त करना और जमाबंदी को अपडेट करना है। इसके लिए सभी पंचायत में शिविर लगाने का निर्देश व समय सीमा निर्धारित की गई है।

    इसी कड़ी में बगहा एक अंतर्गत नप समेत सभी 24 पंचायतों में शिविर का आयोजन होगा। बड़गांव पंचायत में प्रथम शिविर 25 अगस्त व द्वितीय शिविर चार सितंबर, हरदी नदवा में प्रथम शिविर 23 अगस्त व द्वितीय शिविर 12 सितंबर, पतिलार पंचायत में 31 अगस्त व 16 सितंबर, लगुनाहा चौतरवा में 8 सितंबर व 20 सितंबर, टेसरिया बसवरिया में 23 अगस्त व 12 सितंबर, चंद्राहा रूपवलिया में 31 अगस्त व 16 सितंबर, कोल्हुआ चौतरवा में 8 सितंबर को 20 सितंबर, बीबी बनकटवा में 23 अगस्त व 12 सितंबर को शिविर का आयोजन होगा।

    वहीं बसवरिया में 3 सितंबर वह 19 सितंबर, चखनी रजवटिया में 24 अगस्त व 9 सितंबर, भैसही पाडरखांप में 2 व 16 सितंबर, सिसवा बसंतपुर में 24 अगस्त व 12 सितंबर, रायबारी महुअवा, में 3 सितंबर व 19 सितंबर, चंद्रपुर रतवल में 25 अगस्त व 8 सितंबर, मझौआ में 1 व 16 सितंबर बगहा एक नगर परिषद में 26 अगस्त व 13 सितंबर, इंग्लिशिया में 6 व 20 सितंबर, परसा बनचहरी में 23 अगस्त व 12 सितंबर को Revenue Maha Abhiyan शिविर लगेगा।

    जबकि, सिंगाडी पिपरिया में 31 अगस्त व 16 सितंबर, मेहुडा में 8 अगस्त 20 सितंबर, बांसगांव मंझरिया में 27 अगस्त व 13 सितंबर, सलहा बरियरवा में 6 व 20 सितंबर, भैरोगंज में 23 अगस्त व 12 सितंबर, नड्डा में 31 अगस्त को 16 सितंबर, महीपुर भतौड़ा में 8 व 20 सितंबर को राजस्व महा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया जाएगा।

    सीओ ने बताया कि महा अभियान के तहत प्रत्येक पंचायतों में दो शिविर लगाने के पीछे उद्देश्य है कि अगर कोई आवेदक पहले में छूट जा रहा है तो दूसरे शिविर में भी अपने आवेदन के साथ शामिल होने का मौका मिल जाएगा।

    उन्होंने बताया कि शिविर की सफलता के लिए नोडल पदाधिकारी, पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक, आवास सहायक, विकास मित्र, राजस्व कर्मचारी, सर्वेक्षण अमीन, कृषि समन्वयक व कृषि सलाहकार की तैनाती की गई है, जो महाअभियान को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे। इसके साथ ही बताया कि शिविर में कोताही करने वालों पर करवाई तय है।