Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक दिन की बारिश ने खोली विकास की पोल, मुख्य सड़क बना नाला

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 02:36 PM (IST)

    भैरोगंज में बारिश ने विकास कार्यों की पोल खोल दी है। सड़क किनारे नाला न होने से मुख्य मार्ग पर जलजमाव हो गया है जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह समस्या बनी हुई है।

    Hero Image
    मुख्य सड़क बना नाला, स्कूलों के बच्चों को आने जाने में हो रही हैं समस्या।

    संवाद सूत्र, भैरोगंज। बीते दिन हुई बारिश में विकास योजना की पोल खोल रही है पंचायती विभाग से पंचायत के अंदर नाल का निर्माण सड़क के किनारे नाला का निर्माण कराया जाता हैं ताकि सड़क पर पानी एकत्रित न हो और लोगों को आने जाने में कोई परेशानी नहीं हो लेकिन एक दिन हुई बारिश ने विकास का पोल खोल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नड्डा पंचायत के भैरोगंज बाजार के शिव मंदिर होते हुए दर्जनों विद्यालय के बच्चे अपने विद्यालय जाते है।लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी ध्यान नहीं देते हैंं।जिसके किरण इस मुख्य सड़क में लगभग डेढ़ फीट पानी का जलजमाव है जो सरकार के द्वारा विकास की दावा करने वाली की पोल खोल रही है।

    हालांकि बुधवार के दिन शाम में हुए बारिश ने सड़क को नाला में तब्दील कर दिया है । अगर इस सड़क के किनारे नाला का व्यवस्था हुआ होता तो शायद सड़क पर जलजमाव नहीं होता जलजमाव होने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है।

    अधिक पानी होने के कारण रास्ते का अंदाज नहीं होने का कई बार मोटरसाइकिल चालाक गिर कर जख्मी हो गया है हालांकि इस सड़क से सैकड़ो गांव के बच्चे पढ़ने के लिए भैरोगंज बाजार में आते हैं लेकिन जनप्रतिनिधि और अधिकारियों कि अनदेखी के कारण इस सड़क के किनारे नल का व्यवस्था नहीं किया गया और ना ही जलजमाव की पानी की बहाव की व्यवस्था की गई जिसके कारण एक दिन की बारिश में सड़कों पर जलजमा हो जाता है।

    अगर जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की इस सड़क पर नजर रहती तो इस तरह की हाल नहीं होता। राहगीर रंजन राम,, पप्पू यादव, राहुल कुमार यादव, निपेंद्र राय, ललन यादव, रत्नेश पांडेय, सुजीत यादव इत्यादि ने बताया कि पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की मिली भगत के कारण यह सड़क पर जलजमाव रहता है। जिसका शिकार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ स्कूल जाने वाले बच्चे भी इस समस्या से जूझते रहते हैं।