Bihar: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा; सभी यात्रियों से की गई ये अपील
पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बेतिया स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया। स्टेशन परिसर और ट्रेनों में संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की खोज की गई। डीएसपी उमेश कुमार ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता बताया। रेल मंत्रालय ने यात्रियों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने का आग्रह किया है।

संवाद सूत्र, बेतिया। पहलागाम में आतंकवादी हमले के बाद रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार, सभी रेलवे स्टेशनों पर विशेष सर्च अभियान चलाया गया।
सोमवार की शाम बेतिया स्टेशन पर भी अभियान चला, जहां स्टेशन परिसर और वहां से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की व्यापक तलाशी ली गई।
इस अभियान में जीआरपी थानाध्यक्ष राजेश कुमार और आरपीएफ थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।
तलाशी के दौरान स्टेशन परिसर में संदिग्ध वस्तुओं की खोज की गई, और यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए गए।
इस संदर्भ में डीएसपी उमेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
रेल मंत्रालय ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु को नजरअंदाज न करें और तुरंत इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दें।
अधिकारियों का मानना हैं कि सुरक्षा हमेशा प्राथमिकता होनी चाहिए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, सुरक्षाबल लगातार सतर्क रहेंगे और किसी भी संभावित खतरे को टालने के लिए आवश्यक कदम उठाते रहेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए जारी हुआ पत्र
पहलगाम में आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए बिहार रेलवे विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक ने मुजफ्फरपुर रेल के सभी थानाध्यक्षों को पत्र प्रेषित किया है।
जिसमें बताया गया हैं कि इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो संदेश प्रसारित हो रहा है। इसका उल्लेख करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे ने परिप्रेक्ष्य में सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिया कि अपने-अपने रेल क्षेत्रान्तर्गत किसी भी अप्रिय घटना से बचने और रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों एहतियान विशेष सतर्कता निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखने के लिए रेलवे सुरक्षा बल के साथ-साथ जिला पुलिस, प्रशासन से समन्वय स्थापित कर रेलवे स्टेशन परिसर में सतर्कता एवं सुरक्षात्मक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।