West Champaran News: लोगों की समस्याएं हजार, नहीं लगा जनता दरबार; मायूस लौटे फरियादी
चौतरवा थाना में तीसरे शनिवार को भी जनता दरबार नहीं लगा जिससे भूमि संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए आए ग्रामीण निराश हो गए। सरकार ने भूमि विवादों के त्वरित निपटारे के लिए यह व्यवस्था शुरू की थी लेकिन अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण दरबार नहीं लग रहा है। फरियादियों का कहना है कि जनता दरबार स्थगित होने पर सूचना मिलनी चाहिए ताकि उन्हें परेशानी न हो।

जागरण संवाददाता, चौतरवा। समाधान दिवस पर लगने वाले थाना में जनता दरबार से अब लोग निराश होने लगे हैं। लगातार तीसरे शनिवार को स्थानीय थाना परिसर में जनता दरबार नहीं लगा।
सरकार ने भूमि संबंधित मामलों को त्वरित निपटारा करने व ग्रामीणों की सहूलियत को लेकर सभी थाना में शनिवार को जनता दरबार आयोजित करने का निर्देश दिया था।
भूमि संबंधित मामलों की होती थी सुनवाई
जिसमें सीओ, राजस्व कर्मचारी व स्थानीय थाना कर्मियों की उपस्थिति में क्षेत्र के लोगों की भूमि संबंधित मामलों की सुनवाई की जाती थी।
जिससे ग्रामीणों को काफी राहत मिलती थी, लेकिन पिछले तीन शनिवार से ग्रामीण फरियादियों को वापस लौटना पड़ रहा है। जिससे लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
फरियादी लगुनाहा चौतरवा पंचायत के बीडीसी शिव पूजन साह बताते हैं कि यदि किसी कारणवश जनता दरबार स्थगित है, तो इसकी सूचना अवश्य दे देनी चाहिए।
तीसरे शनिवार भी नहीं लगा जनता दरबार
पतिलार पंचायत के मौजे टोला निवासी तपन शुक्ल ने बताया कि पारिवारिक भूमि संबंधित मामलों को लेकर लगातार जनता दरबार का चक्कर लगा रहे हैं। परंतु तीन शनिवार से वापस लौटना पड़ रहा है। जिससे काफी कष्ट हो रहा है।
पहले जारी करनी चाहिए सूचना
चौतरवा निवासी नारायण राय ने बताया कि तीन शनिवार से इंतजार करने के बाद लौटना पड़ रहा है। यदि कोई कारण रहे तो इसकी सूचना तो बता देनी चाहिए।
इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष ज्योति पुंज ने बताया कि भूमि संबंधित मामलों में सीओ व राजस्व कर्मचारी की उपस्थिति रहनी चाहिए।
आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर विभिन्न कार्यों को लेकर शायद व्यस्तता के कारण तीन शनिवार से जनता दरबार नहीं लग रहा है।
यह भी पढ़ें- West Champaran: गंडक में नहाने गए पांच दोस्तों में दो सगे भाई डूबे, शेष अन्य की हालत भी अच्छी नहीं
यह भी पढ़ें- West Champaran: पत्नी की हत्या के मामले में सीआरपीएफ जवान दोषी करार, कल सुनाई जाएगी सजा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।