Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bagha News: 'अवैध संबंध के चलते करवाई ससुर की हत्या', परिजनों ने बहू पर लगाए गंभीर आरोप; जांच में जुटी पुलिस;

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 03:38 PM (IST)

    बगहा के वार्ड नंबर 34 में श्याम सुंदर कुशवाहा की सनसनीखेज हत्या से सनसनी फैल गई। मृतक का शव सीढ़ियों पर मिला गला काटा गया था और सिर पर भारी वस्तु से वार किए गए थे। मृतक की बेटी ने अपनी भाभी पर नाजायज संबंधों के चलते हत्या करवाने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    अवैध संबंध के चलते बहू ने करवाई ससुर की हत्या

    संवाद सहयोगी, बगहा। बगहा थाने के वार्ड नंबर 34 में मंगलवार की रात हुई सनसनीखेज हत्या मामले में शामिल हत्यारों को सजा दिलाने के लिए पुलिस जांच कर रही है। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि जांच के लिए एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है। घर को सील कर जांच की जा रही है कि हत्या की साजिश कब और कैसे की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारदात की रात की कहानी

    मृतक के भाई की पत्नी के अनुसार आधी रात को अचानक घर से चीखने की आवाज सुनाई दी। जब वे लोग घर से बाहर निकले तो देखा कि श्याम सुंदर कुशवाहा का शव सीढ़ियों पर पड़ा था। उनका गला काटा गया था और सिर पर भारी वस्तु से कई वार किए गए थे।

    यह देख लोगों को लग रहा था कि उसकी हत्या गोली मारकर की गई है। मृतक की बेटी इंदू देवी ने कहा कि उसकी भाभी ने अपने नाजायज संबंध में दो लोगों को बुलाकर उसके पिता की हत्या करवा दी। अगर कुछ मांगती तो हम दे देते, पूरी संपत्ति दे देते, लेकिन जो हुआ वह गलत है। उसे सजा मिलनी चाहिए।

    मृतक के छोटे भाई की पत्नी मालती ने कहा कि हत्या का कारण नाजायज संबंध है। जमीन या संपत्ति को लेकर पहले कोई विवाद नहीं था। मृतक के घर के आसपास के लोगों के अनुसार आधी रात मृतक की बहू महिमा जोर-जोर से चिल्लाने लगी कि कुछ लोग घर में घुस आए हैं और उसके ससुर को मार रहे हैं।

    जब पड़ोसी दौड़कर आए तो देखा कि श्याम सुंदर का शव सीढ़ियों पर था और गले से खून गिर रहा था।