PM Awas Yojana 2025: पीएम आवास योजना में धांधली, बिहार में 11 कमरों के मालिक भी बने गरीब!
बगहा में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी सामने आई है। मंगलपुर अवसानी पंचायत में कई ऐसे लोगों को आवास योजना का लाभ मिला है जिनके पास पहले से ही पक्के मकान हैं। एक परिवार तो 11 कमरों के घर का मालिक है फिर भी उन्हें गरीब बताकर योजना का लाभ दिया गया। शिकायत मिलने पर जांच शुरू कर दी गई है।
तूफानी चौधरी, बगहा। धरातल पर बड़े घर की मालकिन...कागज पर गरीब। सुविधा संपन्न और सुख-समृद्धि के सभी साधन मौजूद, फिर भी ये गरीब हैं। इन्हें आवास योजना का लाभ मिला है। पश्चिम चंपारण के बगहा-दो प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी सामने आई है। जो पात्र नहीं हैं, उनके नाम भी आवास लाभार्थियों की सूची में हैं।
जिन लोगों के नाम हैं वे ठीक-ठीक घरों के पहले से मालिक-मालकिन हैं। एक परिवार की महिलाएं तो 11 कमरों के घर की मालकिन हैं। खुद को गरीब बता-दर्शा कर लाभ ले लिया है। जिम्मेदारों ने आंख बंद कर ऐसे लोगों के नाम सूची में जोड़ भी दिए हैं।
बगहा-दो प्रखंड की मंगलपुर अवसानी पंचायत के पोखरा टोले में प्रखंड कर्मियों ने अपात्रों को आवास योजना का लाभ दिलाया है। गांव के प्रमोद कुमार चौधरी ने एसडीएम और बीडीओ को 28 अप्रैल से शिकायत की तो मामला सामने आया है।
अनुमंडल में दर्जनों मामले
एसडीएम को दिए आवेदन में प्रमोद कुमार ने बताया है कि मंगलपुर अवसानी पंचायत के वार्ड 13 में कलावती देवी पति सत्येंद्र चौधरी, चंद्रकली देवी पति राजेंद्र चौधरी व रीता देवी पति छोटेलाल चौधरी को 2024-25 में योजना के तहत आवास योजना का लाभ दिया गया है।
श्रवण चौधरी के तीनों बेटे सत्येंद्र चौधरी, राजेंद्र चौधरी और छोटे लाल चौधरी का 11 कमरे का भवन है। लाभुक तीनों की पत्नियां हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में सत्यापन के बाद आवास योजना के तहत तीनों के नाम सूची में जोड़े गए।
उसके बाद तीनों को अलग-अलग 1.40 लाख रुपये यानी 4.20 लाख की राशि तीन किश्तों में दी गई। वर्तमान में तीनों का भवन बनकर तैयार है।
पहले से पक्का मकान, बेटा इंजीनयर, फिर भी लाभुक
इस तरह का मामला पूरे अनुमंडल में है। बगहा-दो प्रखंड की खरहट त्रिभौनी पंचायत के खरहट और अन्य गांवों में कई मामले हैं। जहां कई लोगों को इस योजना का लाभ देने के लिए सूची तैयार की गई है।
पिपरासी प्रखंड की पिपरासी पंचायत निवासी राजेंद्र यादव की पत्नी आशा देवी का नाम भी आवास लाभुकों की सूची में है, जबकि उन्हें पहले से पक्का मकान और बेटा इंजीनियर है।
इस तरह के अपात्र लोगों की लंबी सूची हो सकती है। बताया जा रहा कि आवास योजना का लाभ देने के लिए संबंधित विभाग के कर्मियों द्वारा पिछले तीन माह से सूची बनाई जा रही थी। बैठकें भी हुईं, इसके बाद आवास योजना का लाभ देने के लिए लाभुकों से राशि की वसूली की गई।
बगहा-दो प्रखंड की मंगलपुर अवसानी पंचायत के वार्ड नंबर 13 में पक्का मकान वाले तीन लोगों की शिकायत मिली है। इसकी जांच कराई जा रही है। मामला सही पाए जाने पर सूची से नाम काट दिया जाएगा। - बिड्डू कुमार राम, बीडीओ, बगहा-दो
विधानसभा में भ्रमण के दौरान कई पंचायतों में ऐसी शिकायत मिल रही है। एसडीएम बगहा को लिखित शिकायत कर पूरे मामले की जांच की मांग की है। इससे कि आवास योजना के जो लाभुक हैं, उन्हें यह सुविधा मिल सके। - धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, विधायक, वाल्मीकिनगर
ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana 2025: पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर, अब इस तारीख तक होगा सर्वे
ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana 2025: पीएम आवास योजना के सर्वे की तारीख 15 दिन और बढ़ी, जल्दी करें आवेदन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।