PM Awas Yojana 2025: शहर में पीएम आवास योजना की जांच शुरू, लाभार्थियों से होगी पूछताछ
रामनगर नगर परिषद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की जांच शुरू हो गई है। जांच अधिकारी लाभार्थियों से पूछताछ कर रहे हैं जिसमें कई संदिग्ध पाए गए हैं। लगभग 1360 लोगों को योजना का लाभ मिला है लेकिन अवैध वसूली का मामला सामने आ रहा है। जांच में कई लाभार्थी और कर्मी घेरे में आ सकते हैं।

संवाद सूत्र, रामनगर। नगर परिषद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PM Awas Yojana) की जांच शुरू हो गई है। शहरी लाभुकों से पूछताछ जांच अधिकारी कर रहे हैं। अधिकारियों के जांच में कई संदिग्ध भी सामने आ रहे हैं। सभी वार्डों में अधिकारियों की टीम भ्रमण कर रही है। भौतिक रूप से लाभार्थियों का सत्यापन किया जा रहा है। बीते गुरुवार को भी वार्ड संख्या पांच और छह में इसकी जांच की गई। जिसमें तीन लाभुक संदिग्ध पाए गए हैं।
इस दौरान दोनों वार्डों में करीब 40 निर्माणाधीन आवास की जांच की गई। लाभार्थियों का सत्यापन किया गया। इस निरीक्षण में नगर स्वच्छता पदाधिकारी स्फूर दीप्ति, टाउन प्लानर खुशबू वर्मा, नगर परिषद के अमीन विंध्याचल पटेल, मनोज चौरसिया के साथ वार्ड संख्या पांच के वार्ड पार्षद लव कुमार, लाभुक शोभा देवी मौजूद थे।
स्वच्छता पदाधिकारी ने बताया कि जांच चल रही है। फिलहाल तीन लोग संदिग्ध हैं। कागजात की जांच के बाद इससे संबंधित प्रतिवेदन कार्यालय में जमा किया जाएगा।
नगर क्षेत्र के सभी वार्डों को मिलाकर करीब 1360 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। इनके खाते में प्रथम किस्त की राशि भेजी गई है। हालांकि, कुछ लोगों के तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह राशि उनके खाते में नहीं पहुंच पाई है।
इसमें आवास के लाभार्थियों से अवैध रूप से वसूली का मामला पिछले कुछ दिनों से काफी गर्म है। इसका कारण यह है कि इसमें कई ऐसे लोगों को भी इसका लाभ दिया गया है, जिनका पहले से पक्का आवास बन चुका है तो, कुछ ऐसे भी लाभार्थी हैं। जिनकी अपनी भूमि नहीं है। परंतु, उनको भी इसका लाभ दिया गया है।
सूत्रों से पता चला है कि इसमें 10 हजार से लेकर 40 हजार तक की वसूली की गई है। अगर सही से इसकी जांच होती है तो, कई लाभार्थी के साथ आवास कार्य से जुड़े कर्मी भी इसके जद में आएंगे। बताते चले कि पूर्व में रामनगर विधायक भागीरथी देवी ने सदन में नप क्षेत्र में आवास योजना का लाभ देने में हुई उगाही का मुद्दा उठाया था ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।