हर घर बिजली योजना से लोगों का घर- आंगन हुआ रोशन
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड एवं जिला प्रशासन के सहयोग से गुरुवार को बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। समाहरणालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया।

बेतिया । आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड एवं जिला प्रशासन के सहयोग से गुरुवार को बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। समाहरणालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति से जीवनशैली में परिवर्तन आया है। वर्तमान समय में हर घर आंगन बिजली के रोशनी से रौशन हो रहा है। कोई ऐसा गांव नहीं है जहां बिजली नहीं पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि विगत कुछ सालों में बिजली के क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है। घरों में उपयोग किये जाने वाले उपस्कर जो विद्युत से संचालित होते हैं, इसके प्रयोग से लोगों को बहुत ही फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि हर घर बिजली पहुंचाने के संकल्प को विद्युत विभाग द्वारा बखूबी निभाया गया है। डेडिकेटेड एग्रीकल्चर फीडर के माध्यम से सिचाई हेतु सुबह 5 से रात्रि 9 बजे तक बिजली दी जानी है। इससे किसानों को काफी लाभ होगा। इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया। बिजली महोत्सव के दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित बिजली की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। आजादी के पहले, वर्तमान में और 2047 में बिजली की स्थिति क्या होगी इस पर फोकस की गई। नुक्कड़ नाटक और फिल्म के माध्यम से बिजली सेवा को प्रदर्शित किया गया। बिजली कनेक्शन कैसे लेना है, बिल का भुगतान कैसे करना है? आदि तमाम बिदुओं पर चर्चा की गई और उसकी जानकारी शेयर की गई। कार्यक्रम उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, एसडीएम विनोद कुमार, विद्युत अधीक्षण अभियंता मोतिहार गौतम गोविन्दा, कार्यपालक अभियंता विद्युत मनीष शाक्य, बिजली विभाग के एसडीओ सुशील कुमार, कनीय विद्युत अभियंता राजीव कुमार सिंह, नरकटियागंज के कनीय विद्युत अभियंता गौतम कुमार आदि ने संबोधित किया।
-----------
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।