दलितों को निजी क्षेत्र में मिले आरक्षण: पप्पू यादव, JAP सुप्रीमो बोले- भगवान-धर्म के नाम पर नफरत फैला रही BJP
Pappu Yadav बगहा के रामनगर में रविवार को गंडक परिसर में जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने आगे कहा कि आज भी दलितों को आरक्षण के नाम पर बरगलाया जा रहा है।

रामनगर (बगहा), संवाद सूत्र: जिस दिन अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोग बाबा साहेब और बुद्ध के जीवन और विचारधारा को आत्मसात कर लेंगे, उस दिन इन के आगे कोई नहीं रहेगा।
उक्त बातें रविवार को गंडक परिसर में जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहीं।
उन्होंने आगे कहा कि आज भी दलितों को आरक्षण के नाम पर बरगलाया जा रहा है। निजी क्षेत्रों में उनके लिए यह व्यवस्था नहीं है, जबकि यह व्यवस्था होनी चाहिए।
इस क्रम में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा,
देश को चमत्कार एवं अंधविश्वास की तरफ लगातार धकेलने का काम किया जा रहा है, लेकिन 2024 में यह सब नहीं चलेगा।
ईश्वर और भगवान को मैं भी मानता हूं, पर भाजपा भगवान के नाम का इस्तेमाल कर रही है। जबरन थोपी गई पूजा-पाठ नहीं करनी चाहिए।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि गोधरा जैसे कांड कराकर आगे बढ़ा जाता है। पुलवामा में सैनिकों पर हमले भी साजिश ही है। कहा कि जाति गणना से सभी लोगों को लाभ मिलेगा। पर, इसका बीजेपी के द्वारा विरोध किया जा रहा है।
पप्पू यादव ने कहा कि भाग्य, भगवान एवं किस्मत पर अधिक निर्भरता यह गरीबी का सबसे बड़ा कारण है। पूजा-पाठ होनी चाहिए पर अंधभक्ति नहीं। सभी धर्म एवं मजहब प्रेम, मोहब्बत एवं भाईचारे की बात करते हैं, लेकिन वर्तमान केंद्र की सरकार भगवान और धर्म के नाम पर नफरत फैला रही है।
इन नेताओं ने भी साझा किए विचार
वहीं, अनुसूचित जाति-जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदित राज ने भी अपने संबोधन में दलित समुदाय के लिए लड़ी गई लड़ाई पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही बाबा साहेब के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला। विधायक वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने भी अपनी बातों को रखा।
कांग्रेस के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रवेश मिश्रा एवं शाश्वत केदार पांडेय ने भी अपने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बाबा साहब और तथागत की जीवन और चरित्र पर प्रकाश डाला।
कहा कि समभाव के साथ ही देश का विकास संभव है। आंबेडकर संस्कृतिक फाउंडेशन की तरफ से तथागत भगवान बुद्ध एवं बाबा साहब भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित हुआ था
देश में गलत परंपरा के सृजन में नेताओं का ही हाथ होता
कार्यक्रम के दौरान जन अधिकार पार्टी के पप्पू यादव ने कहा कि देश में गलत परंपराओं के सृजन की भूमिका में नेताओं का हाथ होता है। इसी में एक यह भी है कि बाबा लोगों को आगे किया जाता है।
धीरेंद्र शास्त्री पर बिना नाम लिए कटाक्ष करते हुए कहा कि नेताओं से अधिक भीड़ किसी बाबा के पास जुटने लगे तो, देश की बागडोर उन्हीं के हाथ में दे देना चाहिए। कहा कि राजनीतिक आजादी से पूर्व आर्थिक आजादी जरूरी होती है।
यह बात सुभाष चंद्र बोस ने भी कही थी। सभी को समानता का अधिकार होना चाहिए। 10 प्रतिशत लोगों के पास धन-दौलत और अमीरी, जबकि 90 प्रतिशत लोग गरीब यह व्यवस्था ठीक नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।