Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम चंपारण के बेतिया-चनपटिया मुख्य पथ पर हाइवा की ठोकर से पेंटर की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Ajit kumar
    Updated: Sun, 20 Nov 2022 10:33 AM (IST)

    Bettiah road accident मृतक की पहचान कुमारबाग ओपी क्षेत्र के उपाध्याय टोला निवासी रूपेश कुमार महतो (30) के रूप में की गई है। यह हादसा बेतिया-चनपटिया मुख्य पथ पर उपाध्याय टोला के समीप हुआ। रूपेश घरों में पेंट करने का काम करता था।

    Hero Image
    पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है। प्रतीकात्मक फोटो

    बेतिया (पश्चिम चंपारण), जासं। बेतिया-चनपटिया मुख्य पथ पर उपाध्याय टोला के समीप शनिवार की रात हाईवा की ठोकर से मजदूर की मौत हो गई है। मृतक की पहचान कुमारबाग ओपी क्षेत्र के उपाध्याय टोला निवासी रूपेश कुमार महतो (30) के रूप में की गई है। वह घरों का पेंट करने का काम करता था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाइवा की चपेट में आने से हादसा

    मृतक के स्वजनों ने बताया कि रुपेश मजदूरी करने बेतिया गया था। काम कर बाइक से वापस लौट रहा था। रास्ते में तेज रफ्तार हाइवा ने पीछे से बाइक में ठोकर मार दी। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस अपने वाहन से उसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मचा है। स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ओपी प्रभारी अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि हाइवा को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

    धनहा में ट्रक की ठोकर से बाइक चालक की मौत

    थाना क्षेत्र के कठार पंचायत में दलित बस्ती के सरकारी स्कूल के सामने एनएच मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से 14 वर्षीय बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई है। युवक अपनी बाइक से शनिवार की शाम अपने घर मुर्गाहवा बांसी से मिस्त्री का कार्य कर लौट रहा था। मृतक की पहचान धनहा पंचायत के मुर्गाहवा निवासी दशरथ कुशवाहा के 14 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों के सहयोग से युवक को दहवा स्थित सीएचसी इलाज के लिए लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अक्षय कुमार बांसी बाजार में मोटरसाइकिल वर्कशॉप में मिस्त्री का काम करता था। रोज शाम को दुकान बंद कर बाइक से अपने घर चला जाता था। शनिवार को घर जाने के क्रम में अभी कठार पंचायत के दलित बस्ती सरकारी विद्यालय के सामने एनएच मुख्य मार्ग पर पहुंचा था कि एक अनियंत्रित ट्रक ने साइड से ठोकर मार दिया। जिससे बाइक चालक मौके पर गिर गया। जिससे उसको सर में गंभीर चोट आई। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर जुट गए, और ट्रक सहित चालक को मौके पर पकड़ लिया। 

    comedy show banner
    comedy show banner