Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PACS Election: बेतिया में 11 पैक्सों को घोषित किया गया डिफॉल्टर, अब नहीं लड़ सकते हैं चुनाव; पढ़ें पूरा मामला

    Updated: Sat, 16 Nov 2024 06:07 PM (IST)

    बेतिया जिले में धान अधिप्राप्ति 1 नवंबर से शुरू हुई है। नेशनल सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक ने 99 पैक्सों को सीसी लिमिट जारी की है। पिछले अधिप्राप्ति सत्र में डिफॉल्टर पैक्सों को इस बार अधिप्राप्ति से वंचित रखा जाएगा और पैक्स चुनाव लड़ने से भी रोका जाएगा। किसानों को बायोमेट्रिक करना अनिवार्य होगा और धान बेचने वाले किसानों के खाते में धान की क्वालिटी के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बेतिया। जिले में धान अधिप्राप्ति पहले नंवबर से जारी है। इस बीच, नेशनल सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की ओर से 99 पैक्सों को सीसी लिमिट निर्गत कर दिया गया है।

    वहीं, पिछले अधिप्राप्ति सत्र में डिफॉल्टर पैक्सों को इस बार अधिप्राप्ति से वंचित रखने के साथ-साथ उन्हें पैक्स चुनाव लड़ने से भी वंचित कर दिया जाएगा।

    जिला सहकारिता पदाधिकारी अंशु कुमारी ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष के साथ-साथ उनके कार्यकारणी के सदस्य पैक्स चुनाव लड़ने से वंचित होंगे। जिले में पांच चरणों में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर चरणवार डिफॉल्टर पैक्सों के विरुद्ध पत्र निर्गत किया जाएगा, ताकि वे चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि अगर चुनाव से पहले सीसी का पैसा जमा कर दिया जाता है, तो वैसे पैक्स अध्यक्ष व उनके कार्यकारणी के सदस्य चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं।

    डीसीओ ने कहा कि विभागीय मापदंड को पूरा नहीं कर रहे हैं, डिफॉल्टर है, मार्गदर्शिका का अनुपालन नहीं कर रहें है, वैसे पैक्सों को भी धान अधिप्राप्ति कार्य में से वंचित रखा जाएगा।

    धाने बेचने वाले किसानों को बायोमेट्री करना अनिवार्य

    जिले के पैक्स व व्यापार मंडलों में धान अधिप्राप्ति में किसी तरह की घालमेल या कागजी खानापूर्ति नहीं कर सकते है। पोर्टल पर ऑनलाइन निबंधन होने के बावजूद पैक्सों को धान बेचने वाले किसानों का बायोमेट्रिक इंट्री कराना अनिवार्य होगा।

    बिना बायोमेट्रिक इंट्री के अगर पैक्स या व्यापार मंडल धान की खरीदारी करते हैं,तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिला सहकारिता पदाधिकारी अंशु कुमारी ने बताया कि 99 पैक्सों को धान की खरीदारी करने के लिए 10-10 लाख सीसी की गई है। वर्तमान समय में 22 पैक्स धान की अधिप्राप्ति कर रहे हैं।

    धान बेचने के लिए 1200 से ज्यादा किसान ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर चुके हैं। अब 36 किसानों से 330.12 मिट्रिक टन धान की खरीदारी की गई है।

    उन्होंने बताया कि धान बेचने वाले किसानों के खाते में धान की क्वालिटी के हिसाब से 2300 या 2320 रुपये दो दिनों के अंदर डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में भुगतान भी करने का निर्देश पैक्सों को दिया गया है।

    14 मिलरों का हुआ निबंधन, मां विंधवासनी ने नहीं दिया है आवेदन

    एसएफसी के जिला प्रबंधक सुमित कुमार ने बताया कि सीएमआर प्राप्ति को लेकर 14 मिलरों का निबंधन किया गया है, जिसमें 11 अरवा मिलर फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति करेंगे। जबकि 3 अरवा चावल के मिलरों का निबंधना किया गया है।

    वहीं, मां विंधवासनी राइस मिल ने निबंधन के लिए आवेदन नहीं दिया है। इस मिल से सीएमआर की आपूर्ति करने के लिए 13 पैक्स को टैग किया गया था, जिसमें चखनी रजवटिया,बैरागी सोनवर्षा,बैराटी बरियरवा,चमौलिया, जिमरी नौतवा,खरहट त्रिभुवनी,पैकौलिया मर्जदपुर,बगही,खटौरी,परसौनी,सबेया,सोनखर तौलाहा पैक्स शामिल है।

    यह भी पढ़ें-

    गोपालगंज में 100 प्रधानध्यापकों पर एक्शन, रोकी गई सैलरी; शिक्षा विभाग ने 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम

    बेतिया वालों की बल्ले-बल्ले! 2025 तक बदल जाएगी रेलवे स्टेशन की सूरत, यात्रियों की मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं