Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली के दिन डीजे पर अश्लील गाना बजाने वाले जाएंगे हवालात

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 18 Mar 2019 11:55 PM (IST)

    सोमवार को धनहा थाना के तमकुहा स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में शांति समिति की बैठक पुलिस निरीक्षक भगत लाल मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

    होली के दिन डीजे पर अश्लील गाना बजाने वाले जाएंगे हवालात

    बगहा । सोमवार को धनहा थाना के तमकुहा स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में शांति समिति की बैठक पुलिस निरीक्षक भगत लाल मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। श्री मंडल ने कहा कि होली के अवसर पर किसी भी व्यक्ति के द्वारा डीजे या साउंड पर अश्लील गाना बजा तो फिर कार्रवाई तय है। ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने कहा कि होली प्रेम और भाईचारे का त्योहार है । इस अवसर पर ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए जिससे किसी अन्य की भावनाओं को ठेस पहुंचे। उन्होंने कहा कि अगर डीजे में कोई भी व्यक्ति अश्लील गाना बजाता पकड़ा गया तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस शराब के धंधे पर रोक लगाने के लिए पूरी तरह से चौकस है। यदि कहीं शराब बन या बिक रही हो तो इसकी सूचना पुलिस को दें, त्वरित कार्रवाई होगी। बीडीओ विनय कुमार सिंह ने कहा कि एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। धारा 144 लागू है, इस दौरान शांति भंग करने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। अंचलाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि होली आपसी भाईचारे का त्यौहार है इस दौरान हम सब लोगों को शांति बनाकर इस त्यौहार को मनाना चाहिए। गांवों में डीजे पर अश्लील गाना बजाने से सभी लोगों को परहेज करना चाहिए ताकि हमारे समाज की मान सम्मान और प्रतिष्ठा बनी रहे। इस बैठक में कई लोग मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner